Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 का दूसरा मुकाबला शनिवार को एजबेस्टन में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 49 रन से शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की इस मैच के जरिए वापसी कराई गई. ऐसे में ओपनिंग कॉम्बिनेशन तक बदलना पड़ा.
क्योंकि ईशान प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे और पंत मिडिल ऑर्डर में फिट नहीं बैठ रहे थे. इसलिए उन्हें ईशान की जगह उतारा गया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे पंत (Rishabh Pant) कुछ ही गेंदों के बाद नाराज दिखे और एक ऐसा नजारा सामने आया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
Rishabh Pant की हां में हां मिलाते हुए नजर आए कप्तान
https://twitter.com/time__square/status/1545764193101438978?s=20&t=UZl3xhJMQMkUgSoExci6hw
दरअसल, पहले ही ओवर में जब ऋषभ पंत को तीसरी गेंद खेलने को मिली तो वे एक रन के लिए दौड़ पड़े. लेकिन, उनके रनिंग के बीच में गेंदबाज आ गया. लेकिन, पंत ने बिना किसी परेशानी के रन तो पूरा कर लिया था. क्योंकि थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा था. हालांकि इससे पंत काफी ज्यादा नाराज जरूर दिखे और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से कहा, 'अरे यार ये सामने आ गया था. टक्कर मार दूं क्या?' इस पर रोहित ने भी उनकी हां में हां मिलाई और कहा, 'हां, मार दे.'
पहली बार हिटमैन के साथ ओपनिंग करने उतरे थे Rishabh Pant
पंत और रोहित के इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस के बीच तेजी से वायरल भी हो रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग के तौर पर उतरे थे. क्योंकि टीम मैनेजमेंट चाहता था कि ओपनिंग में राइट और लेफ्ट हैंड का कॉम्बिनेशन हो. ये दोनों जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 49 रन जोड़ सकी.
कार्तिक की वजह से ईशान की जगह पंत को मैनेजमेंट ने उतारने का लिया था फैसला
ओपनिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज पंत (Rishabh Pant) 26 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. दूसरे मुकाबले में कार्तिक के प्लेइंग इलेवन में उपलब्ध होने की वजह से मैनेजमेंट ने ईशान किशन को बाहर करने का फैसला किया था और पंत को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजने का निर्णय लिया था.