भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर के बाद वर्ल्ड कप 2023 से अचानक बाहर हुए 2 मैच विनर खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant and Prasidh Krishna Ruled out of world cup 2023

भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी। भारतीय टीम 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस चोट के कारण अय्यर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)से बाहर हो सकते हैं। इस बीच टीम इंडिया के दो और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

ऋषभ पंत

Rishabh Pant - Team India Rishabh Pant - Team India

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर हैं। मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत का भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गये। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। हालांकि फिलहाल वह एनसीए में रिकवर कर रहे हैं। इस हादसे के बाद उनकी मैदान पर वापसी आसान नहीं है। यही वजह है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में उनकी वापसी होती नहीं दिख रही है। हालांकि बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रख रही है।
ऐसे में उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो सकते हैं. हालांकि, भले ही ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं। फिर भी ये बिल्कुल तय है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आखिरी बार ऋषभ पंत ने दिसंबर में इंटरनेशनल मैच खेला था और उसके बाद मैनेजमेंट उन्हें वर्ल्ड कप के लिए सीधे टीम में शामिल करने का जोखिम नहीं ले सकता।

प्रसिद्ध कृष्ण

Prasidh Krishna

ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कमाल दिखाया है. लेकिन वो वर्ल्ड कप 2023 में होगा। इसकी मुख्य वजह उनकी चोट है, जिस कारण वह अभी तक सामने नहीं आ सका है।

इस खिलाड़ी के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रसिद्ध कृष्णा के इंटरनेशनल डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था। कृष्णा ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं। इसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23.92 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। आंकड़े कृष्णा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन उनकी फिटनेस इसकी इजाजत नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, धवन कप्तान, कोहली-रोहित की छुट्टी, रिंकू-तिलक वर्मा को बड़ा मौका

shreyas iyer Prasidh Krishna World Cup 2023 team india rishabh pant