IND Vs SA: Rishabh Pant पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, 3rd टेस्ट में उनकी जगह इस खिलाड़ी को खिलाने पर दिया जोर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant Can dropped from playing XI

IND Vs SA: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 11 जनवरी को खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दो मैचों में ऋषभ पंत को खिलाया गया. जिसमें उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने तीसरे मैच टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खिलाए जाने पर बड़ा बयान दिया है.

मदन लाल ने ऋषभ पंत के फॉर्म पर साधा निशाना

Ravi Shastri

IND Vs SA: भारत केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 11 जनवरी को सीरीज पर कब्जा जमाने के हिसाब से मैदान पर उतरेगा. जिसके लिए विराट कोहली तीसरे टेस्ट में टीम स्क्वाड में भारी फेरबदल देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम के युवा विकेकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब फॉर्म पर टीम के बाहर से भी आवाजे उठनी शुरू हो गई हैं. ऋषभ पंत ने अभी तक साउथ अफ्रीका टूर पर दोनों ही मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंने चार पारियों में केवल 59 रन ही बनाए हैं. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 8 और 34, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 17 और 0 के स्कोर बनाए थे. ऋषभ पंत दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुए.

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विनर मदन लाल (Madan Lal) ने ऋषभ पंत को लेकर एक बयान दिया है. जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत की खराब फॉर्म पर निशाना साधा है. मदन लाल ने तीसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर बैठाने की बात कई है. उनकी जगह पर ऋद्धिमान साहा को खिलाने की सलाह दी है. मदल लाल ने एक टीवी चैनल में डिबेट को दौरान कहा कि,

"ऋषभ पंत को ब्रेक देना चाहिए. आपके पास ऋद्धिमान साहा जैसा खिलाड़ी है जो काफी समझदार बल्लेबाज है और बहुत ही अच्छे विकेटकीपर भी वो हैं. ऋषभ पंत को ये फैसला करना होगा कि वो टेस्ट क्रिकेट में किस तरह से खेलना चाहते हैं. अगर उनके दिमाग में थोड़ा भी शक है तो फिर उन्हें ब्रेक देना ही सही है."

तीसरे टेस्ट में विराट कर सकते हैं ये बड़े बदलाव

Virat Kohli की कप्तानी की कद्र नहीं की गयी

भारतीय टीम 29 सालों में दक्षिण अफ्रीका सरजमीं पर टीम इंडिया एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 11 जनवरी को खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम दागदार रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी. जिसके लिए भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)टीम स्क्वाड में कई फेरबदल कर सकते हैं. विराट कोहली टीम के सीनियर अजिंक्य रहाणे को तीसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा सकते है.

क्योंकि अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की रीढ़ कहा जाता है. उन्होंने उस लिजाज से अभी तक ऐसा प्रदर्शन नहीं किया. उनकी जगह श्रेयस अय्यर या फिर हनुमा विहारी में से किसी एक को मौका दे सकते हैं. दोनों ही अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे इन दोनों में से किसी एक को तीसरे टेस्ट में शामिल किया जा सकता है.

Virat Kohli team india rishabh pant Madan Lal IND VS SA