"मुझे क्यों मार रहे हो" LIVE मैच में बवाल, ऋषभ पंत से भिड़े लिटन दास, VIDEO जमकर हुआ वायरल

Published - 19 Sep 2024, 06:29 AM

"मुझे क्यों मार रहे हो" LIVE मैच में बवाल, Rishabh Pant से भिड़े लिटन दास, VIDEO जमकर हुआ वायरल

Rishabh Pant: चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की आमने-समाने हैं. दोनों टीमों के बीच पहले सेशन में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. बांग्लादेश के गेंदबाजों में भारत के टॉप ऑर्डर को सस्ते में चलता कर दिया.

जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मोर्चा संभाला और काउंटर अटैक कर भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से उबारा. इस बीच पंत का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह बांग्लादेशी विकेटकीपर लटिन दास (Liton Das) की क्लास लगाते दिख रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला...

Rishabh Pant और लटिन दास बीच हुई तू-तू, मैं-मैं

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले टेस्ट के पहले सेशन में शानदार बैटिंग का मुशायरा पेश किया. पंत बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में दिखे. वहीं लंच ब्रेक से पहले ऋषभ का एक वीडियो सामने आया हैं.

जिसमें ऋषभ पंत बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लटिन दास (Liton Das) से तू-तू मैं-मैं करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पारी के 15.3 ओवर में जायसवाल ने तस्कीन के ओवर में टैप करते हुए 1 रन लिया. दूसरे एंड से पंत क्रीज पर पहुंच जाते हैं.

उसके बावजूद भी बांग्लादेशी फिल्डिर जानबूझकर पंत की ओर तेजी से थ्रो करता हैं. गेंद पंत को जाकर लग जाती हैं. जिसके बाद पंत बांग्लादेशी खिलाड़ी की इस हरकत से नाराज दिखे. उन्होंने इस इसकी शिकायत विकेटकीपर बल्लेबाज लटिन दास से की.

जिसमें पंत को यह कहते हुए सुना जा सकता हैं कि ''उसको फेंको ना भाई मुझे क्यों मार रहे हो''. जिस पर लटिन दास कहते हैं कि ''वो तो मारेगा ही ना''. जवाब में पंत भी कहते हैं ''फिर मैं भी मारूंगा''. यह पूरी घटना स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पंत और जायसवाल ने पारी को संभाला

भारत के 34 रनों के स्कोर पर भारत के 3 विकेट गिर गए थे. विराट-रोहित और गिल सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए सकंटमोचन बनकर आए.

जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बडे शॉट्स लगाए और भारतीय टीम का प्रेशर रिलीज किया. दूरसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने बखूबी साथ दिया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रनों से ऊपर की पार्टनशिप हुई. बता दें कि भारत ने पहले सेशन में लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. पंत 33 और जायसवाल 37 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

Tagged:

IND vs BAN rishabh pant liton das
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.