ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल? कौन होगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्लेइंग-XI में गौतम गंभीर की पहली पसंद, यहां जानिए जवाब

Published - 25 May 2025, 04:08 PM

Rishabh Pant , Dhruv Jurel , team india , india vs england , ind vs eng

Rishabh Pant : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरान टीम इंडिया में 18 सदस्यीय खिलाड़ियों को जगह मिली है और शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है। टीम इंडिया के ऐलान के बाद सभी की निगाहें प्लेइंग 11 पर हैं।

खास तौर पर विकेटकीपर को लेकर गौतम गंभीर अब इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत या किसे मौका दे सकते हैं। यह चर्चा इस समय जोरों पर है। तो चलिए इसका जवाब देने की कोशिश करते हैं

Rishabh Pant और ध्रुव जुरेल में से किसे विकेटकीपर के तौर पर मौका मिलेगा?

Indian Selectors Undecided About Test Captaincy After Shubman Gill Rishabh Pant Talks Report 1

आपको बता दें कि उन्होंने पांच मैचों की 9 पारियों में 28 की औसत से 255 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। साथ ही उन्होंने यहां कोई शतक भी नहीं लगाया, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 61 रन रहा। यह प्रदर्शन पंत के मानक के हिसाब से बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी जगह के हकदार हैं।

ध्रुव जुरेल को नहीं मिलेगी तरजीह

लेकिन ध्रुव गौतम गंभीर की पहली पसंद नहीं होंगे। इसकी मुख्य वजह यह है कि पंत का आक्रामक खेल उन्हें टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बनाता है। दूसरी और मुख्य वजह यह है कि वह इस टीम के उपकप्तान हैं।

उपकप्तान के तौर पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तरजीह दी जाएगी। अब ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ध्रुव को इस सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। उन्हें जगह जरूर मिलेगी क्योंकि यह 5 मैचों की लंबी सीरीज है और एक खिलाड़ी (Rishabh Pant) के लिए लगातार 5 मैच खेलना संभव नहीं है, इसलिए टीम में जगह भी बनेगी।

ऐसा है टेस्ट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

हालांकि टीम इंडिया की प्राथमिकता पहले विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही हैं। अगर पंत के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 43 मैच खेले हैं, जिसकी 75 पारियों में उन्होंने 42 की औसत और 70 की स्ट्राइक रेट से 2948 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 159 रन रहा है।

ये भी पढिए : ऋषभ पंत ने कगीसो रबाडा की रफ्तार से किया खिलवाड़, जड़ा NO-LOOK सिक्स

Tagged:

Ind vs Eng india vs england team india Dhruv Jurel rishabh pant