वर्ल्ड कप 2023 के बीच बालाजी की शरण में पहुंचे ऋषभ पंत और अक्षर पटेल, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के बीच बालाजी की शरण में पहुंचे Rishabh Pant और अक्षर पटेल, वायरल हुआ VIDEO

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग एक साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर ऋषभ फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इस दौरान अपनी ट्रेनिंग और अन्य गतिविधियों को लेकर पंत हमेशा चर्चा में रहते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज एकबार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजह उनकी फिटनेस नहीं बल्कि धार्मिक यात्रा है.

बालाजी मंदिर पहुँचे ऋषभ पंत

Rishabh Pant Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले 6 महीने से एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और अब वे लगभग नॉर्मल हो चुके हैं तथा क्रिकेट में वापसी करीब हैं. इसलिए वे आजकल धार्मिक स्थलों की यात्रा भी कर रहे हैं. हाल ही में पंत आंध्र प्रदेश स्थित भगवान विष्णु के मदिर बालाजी पहुँचे थे. उनके साथ भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स के उनके साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) भी थे.

फैंस के बीच सेल्फी की होड़

Rishabh Pant Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बालाजी मंदिर पहुँचते ही वहां मौजूद क्रिकेट फैंस के बीच उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. सेल्फी लेने वालों में मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान भी थे. इस दौरान फैंस ने ऋषभ के जल्द फिट होने  और भारतीय टीम में लौटने की शुभकामना भी दी. पंत ने भी फैंस के साथ सेल्फी ली और उनकी शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

केदारनाथ भी पहुँचे थे ऋषभ पंत

Rishabh Pant Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग 1 महीने पहले केदारनाथ की यात्रा पर भी पहुँचे थे. वहां उन्होंने केदारनाथ में मंदिर के पुरोहितों के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी और अपने स्वास्थ्य तथा टीम इंडिया की विश्व कप में जीत की मन्नत मांगी थी. पंत के पहुँचने की सूचना मिलते ही मंदिर के आस पास हजारों क्रिकेट फैंस की भीड़ लग गई थी.

अक्षर पटेल ने मांगी वापसी की दुआ

Rishabh Pant-Axar Patel Rishabh Pant-Axar Patel

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ बालाजी मंदिर पहुँच ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टीम इंडिया में वापसी की मन्नत मांगी. बता दें कि इंजरी की वजह से अक्षर को आखिरी समय में विश्व कप 2023 की स्कवॉड से बाहर होना पड़ा था. ये अक्षर के लिए बेहद निराशाजनक था जो उन्हें ताउम्र याद रहेगा.

यहां देखें वीडियो - 

ये भी पढ़ें-  हार्दिक पांड्या समेत ये 4 खिलाड़ी सेमीफाइनल से हुए बाहर, टीम इंडिया के लिए अब नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023

axar patel rishabh pant