VIDEO: 'अरे भैया यार मैं यकीन ही नहीं कर पा रहा हूं', ऋषभ पंत ने LIVE में फैन को जोड़ बना दिया उसका दिन
Published - 27 Jul 2022, 08:43 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस मंगलवार शाम (26 जुलाई) को एक शानदार अनुभव का आनंद लिया, क्योंकि Rishabh Pant और रोहित शर्मा ने लाइव इंस्टाग्राम चैट के लिए युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव के साथ जुड़कर पांच मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज में अपने आगमन की खबर दी। Rishabh Pant ने अपने इस लाइव सेशन में रेंडम फैंस को भी एड किया। इस दौरान रोहित शर्मा के एक फैन को भी उनसे बात करने का मौका मिला। रोहित के साथ खुद को लाइव देखकर उस फैन को यकीन ही नहीं हुआ।
Rishabh Pant ने रोहित के फैन को किया Live में शामिल
दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इस लाइव सेशन के दौरान फैंस को भी अपने साथ एड किया। इसी कड़ी में उन्होंने एक अनजान शख्स को अपने साथ एड किया। ऐसे में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के साथ लाइव में जुड़कर फैन को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके साथ क्या हो रहा है।
ऋषभ समेत सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए फैन ने कहा कि, "अरे भैया यार मैं यकीन ही नहीं कर पा रहा हूं।" फैन के ऐसे अल्फ़ाज़ सुनकर पंत भी इमोशनल हो गए और कहने लगे कि "अरे भैया यार बिलीव कर लो।" इस अनजान के अलावा कई और फैंस को लाइव में जोड़कर पंत ने उनका दिन बना दिया।
Rishabh Pant ने माही को भी किया Live में एड
पंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इंस्टाग्राम लाइव में शामिल करने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने फोन बंद कर दिया। अपने लाइव के दौरान पंत ने लाइव में धोनी की पत्नी साक्षी को भी अपने साथ जोड़ा, जिसके बाद साक्षी ने सभी को हाय हैलो किया और फिर धोनी को फोन कर दिया। धोनी ने भी हाय हैलो कहा, जैसे ही पंत ने कहा "माही भाई, क्या हाल है, राखी रखो, भैया को थोड़ा लाइव पे रख" धोनी ने साक्षी से फोन छीन लिया और कैमरा बंद कर दिया।
Rishabh Pant आएंगे विंडीज़ के खिलाफ T20 सीरीज में नजर
त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम मैच के समापन के बाद टीम इंडिया का सामना पांच मैचों की T20I श्रृंखला में वेस्टइंडीज से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।
टीम इंडिया की पूरी टीम, जो एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं थी, आज त्रिनिदाद पहुंची, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई शामिल थे। गौरतलब है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सभी प्रारूपों के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कैरेबियाई दौरे के लिए आराम दिया गया है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर