New Update
देर से आए दुरुस्त आए,,, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए हर भारतीय फैन की इस समय यही आवाज है। क्योंकि बीते शनिवार को उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अपने उसी पुराने में अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके लिए फैंस उन्हें टेस्ट क्रिकेट में याद किया करते हैं।
इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ने 47 गेंदों में 61 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इससे ये साफ हो गया कि अब पंत का आगामी भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में खेलना तय है। लेकिन दूसरी ओर इस प्रकरण से गौतम गंभीर के एक लाडले खिलाड़ी का दिल टूट चुका है।
Rishabh Pant ने काटा भौकाल
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 625 दिन के बाद लाल गेंद का कोई मैच खेलने के लिए उतरे थे, 22 दिसंबर को उन्होंने मीरपुर में आखिरी टेस्ट खेला था।
- जिसके बाद 7 सितंबर को दोबारा उन्होंने लंबे फॉर्मेट में बल्ला थामा और गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी मुकाबले में उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 47 गेंदों का सामना कर 61 रन ठोक दिए।
- जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। सरफराज खान के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने सिर्फ 29 गेंदों में 50 रन की साझेदारी कर डाली।
- ऐसा लग रहा था मानो दलीप ट्रॉफी नहीं बल्कि कोई 20 ओवर का मैच चल रहा है।
यह भी पढ़ें - T20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी संन्यास लेने को मजबूर हुए रवींद्र जडेजा, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी दिल की धड़कन
गौतम गंभीर के लाडले की बढ़ी मुसीबत
- अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस तरह बल्लेबाजी करता देख हर कोई खुश है। लेकिन गौतम गंभीर के एक लाडले खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को संभवतः ये पारी दिल पर चुभी होगी।
- क्योंकि मौजूदा समय में वो भी टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने की फिराक में है। ऋषभ पंत के खिलाफ वाली टीम में केएल भी थे।
- उन्होंने सिर्फ 35 ही रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया। शुरू की 15 गेंदों में तो उनको हवा ही नहीं लगी और 1 भी रन नहीं बनाया था।
केएल राहुल की राह हुई मुश्किल
- केएल राहुल के लिए टीम इंडिया में वापसी करना वैसे ही मुश्किल है, क्योंकि मौजूदा समय में क्रिकेट की मांग को देखते हुए सभी खिलाड़ी आक्रामक रुख अपनाते हैं राहुल अभी भी धीमे खेलने पर विश्वास रखते हैं।
- मिडल ऑर्डर में उनका मुकाबला ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान से होने वाला है।
- अब पंत (Rishabh Pant) की पारी का जिक्र तो हो गया है, श्रेयस ने भी दलीप ट्रॉफी में 44 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी और सरफराज ने 36 गेंदों में 46 रन बनाए थे। ऐसे में अब राहुल को जगह मिलनी मुश्किल नजर आती है।