Rishabh Pant की इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से DC को मिली हार, टूट गया प्लेऑफ़ में एंट्री का सपना

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant की इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से DC को मिली हार, टूट गया प्लेऑफ़ में एंट्री का सपना

Rishabh Pant: आईपीएल 2022 में खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों ने मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद दम तोड़ दिया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम का सफर शनिवार की रात को मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद खत्म हो गया है। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, जहां दिल्ली सिर्फ 159 रन बना पाई और मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत अपने नाम की। आइए इस इस लेख के जरिए हम आपको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा इस मैच में की गई 3 गलतियों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाने में नाकाम हुई।

कुलदीप यादव से पावरप्ले में नहीं कराई गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में गेंद शुरुआत से ही धीमी गति से और फंस कार बल्लेबाज के पास पहुंच रही थी। जिसके कारण शॉट खेलने के बल्लेबाज को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रोहित शर्मा ने दिल्ली की पारी में ऋतिक शोकीन से पावरप्ले में गेंदबाजी कराई थी।

हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वे दिल्ली के बल्लेबाजों को शांत रखने में कामयाब हुए थे। जिसके कारण ऐसे में अगर पावरप्ले के भीतर कुलदीप यादव गेंदबाजी करते तो विकेट मिलने के चांस बढ़ जाते। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में ये गलती उनकी हार की बड़ी वजह मानी जा सकती है।

Rishabh Pant ने सेट होकर गंवाया अपना विकेट

दिल्ली कैपिटल्स पिछले 3 सालों से लगातार प्लेऑफ़ में जगह बना रही थी। आईपीएल 2022 में भी इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम के बल्लेबाज थे। इस साल दिल्ली के पास धाकड़ बल्लेबाजों की फौज थी। जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुद भी अहम कड़ी थे।

लेकिन हर बार की तरह इस मैच में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद क्रीज पर नजरे जमाने के बाद आउट हो गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों में 39 रन बनाए और जब रन गति बढ़ाने की बारी आई तो पवेलियन लौटे गए। उनका विकेट गिरने के बाद दिल्ली के संयुक्त स्कोर में 10 से 15 रनों का फर्क पड़ा जो की अंत में निर्णायक साबित हुआ।

टिम डेविड के बल्ले से बाहरी किनारा लगा, पर नहीं की DRS की मांग

Tim David DRS

मुंबई इंडियंस को मैच में जीत के लिए 33 गेंदों में 65 रनों की जरूरत थी। इस मौके पर मैच का रुख दिल्ली कैपिटल्स की ओर मुड़ता हुआ नजर आ रहा था। क्योंकि इससे पहले वाली गेंद पर डेवॉल्ड ब्रेविस का विकेट गिरा था। दिल्ली के पास इसकी अगली ही गेंद पर मैच जीतने का पूरा मौका था क्योंकि क्रीज पर आए टिम डेविड के बल्ले से गेंद बाहरी किनारा लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दस्तानों में चली गई।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इसको लेकर अपील की गई, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर टस से मस नहीं हुए। जिसे देख ऋषभ पंत ने DRS लेना जरूरी नहीं समझा। बाद में रीप्ले में देखा गया कि टिम डेविड पूरी तरह आउट थे, अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) DRS की मांग करते तो डेविड की पारी पूरी तरह समाप्त हो जाती। आगे चलकर उन्होंने ही 11 गेंदों में 34 रन जड़कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।

Rishabh Pant Latest mi vs dc Rishabh Pant Latest News MI vs DC 69 IPL 2022 MI vs DC Latest News MI vs DC Match no 69 MI vs DC Latest