"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां पंत खड़े होते हैं", Rishabh Pant की इन 3 पारियों को नहीं भूल सकते भारतीय फैंस

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shoaib Akhtar ने पहले ऋषभ पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे, फिर 'ओवरवेट' बोलकर सरेआम कर दी बेइज्जती

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय के दिलचस्प किरदारों में से एक है। अपने खेल के अलावा वे मैदान में अपने द्वारा की गई गतिविधियों से दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों की वजह से क्रिकेट का खेल और भी ज्यादा मनोरंजक हो जाता है। लेकिन कई बार ऋषभ पंत को उनके बेफिक्री से खेलने के अंदाज की वजह से आलोचना का सामना भी करना पड़ता है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम में 2 धारी तलवार है, वे इस समय टीम के सबसे बड़े मैच विनर भी है। सिर्फ 24 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है जो उन्हें लिजेंड की श्रेणी में डालने के लिए काफी है।

आज हम आपको इस लेख के जरिए ऋषभ पंत की अबतक की 3 बेस्ट पारियों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे साबित होता है कि वो भविष्य में टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बनने का दम रखते हैं।

Rishabh Pant बने थे गाबा टेस्ट जीत के हीरो

Brisbane Test: Rishabh Pant's four at Gabba will achieve mythical proportions like MS Dhoni's six

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को हमेशा से ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम से याद किया जाएगा। इस मैच के आखिरी मैच में गाबा के मैदान में पंत की वीर पारी ने भारत के लिए सबसे प्रसिद्ध विदेशी टेस्ट सीरीज जितवाई थी। 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने पुजारा और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत की।

लेकिन मेजबान टीम ने वापसी की और भारत ने लगातार विकेट गँवाने के चलते परेशानी मोल ली थी। जिसके बाद टीम इंडिया की जीत लगभग नामुमकिन लग रही थी। लेकिन पंत (Rishabh Pant) ने 138 गेंदों में 89 रन बनाए जिसने मैच का नतीजा टीम इंडिया की ओर मोड़ दिया। उन्होंने हेज़लवुड की गेंद पर बाउंड्री के साथ विजयी रन बनाकर भारत को एक असंभव जीत दिलाई थी।

T20 विश्वकप में पाकिस्तान का किया मुकाबला

T20 World Cup 2021 warm-up | Twitter reacts as Rishabh Pant finishes off with a six to register India's victory

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हमेशा ही बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है, इसका सबूत उन्होंने पिछले साल टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर दे दिया था। इस मुकाबले को भारतीय फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। क्योंकि ये पहला मौका था जब पाकिस्तान ने किसी भी विश्वकप मैच में टीम इंडिया को मात दी हो।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शाहीन अफरीदी के हाथों अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। सिर्फ 31 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत के 3 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस मुश्किल प्रतिस्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्रीज पर आने के बाद तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ अहम साझेदारी करते हुए 39 रनों का योगदान देकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी।

ENG को उन्हीं की धरती पर हराई वनडे सीरीज

England vs India: Unexpected but brilliant decision to open with Rishabh Pant in 2nd T20I, says Sanjay Manjrekar - Sports News

हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में अबतक अपने लिमिटेड ओवर करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए वनडे में पहला शतक जड़ा है। ये पारी पंत के एकदिवसीय करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हो सकती है। सीरीज के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हुआ तो ऋषभ पंत डूबती नइया बचाने के लिए क्रीज पर आए।

38 रन के संयुक्त स्कोर पर 3 विकेट गिरने की विपरीत परिस्थति में उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 133 रनों की साझेदारी की और बिना जोखिम लिए चेज को जारी रखा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अंत में 113 गेंदों में 125 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

rishabh pant Rishabh Pant Team India