चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद भी ऋषभ पंत पर गिरी गाज, यह बड़ी गलती करने पर BCCI ने लिया सख्त एक्शन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में रविवार को दो मैच खेले गए. पहले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. दूसरी ओर, चेन्नई की टीम को लगातार दो जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 20 रन से हराया. ऋषभ पंत की टीम को जीत तो मिली, लेकिन एक बड़ा झटका भी लगा. पंत की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन फिर भी पंत को तगड़ा झटका लगा. दिल्ली के कप्तान पर फाइन लगाया गया है। ऐसा उन पर मैच का नियम उल्लंघन करने के बाद 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. उनपर ये मामला क्यों दर्ज किया गया है आइए आपको बताए

Rishabh Pant पर लगा 12 लाख का जुर्माना

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को अब जुर्माना लगा है. चूंकि टूर्नामेंट में पहली बार पंत से यह गलती हुई है,
  • इसलिए उन पर न्यूनतम सजा के तौर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अगर टूर्नामेंट में दोबारा ऐसी गलती की गई तो दिल्ली के कप्तान को एक मैच के प्रतिबंध की कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा.
  • बता दें कि दिल्ली के कप्तान पंत गेंदबाजों की अगुवाई करने में चूक गये. मैच के निर्धारित समय के बाद भी दिल्ली की टीम को 3 ओवर फेंकने का मौका मिला. इसलिए पंत के खिलाफ ये कार्रवाई की गई

पंत से पहले गिल लग चुका जुर्माना

  • इस साल के आईपीएल में मैच के दौरान ओवरों की गति कम रखने पर कार्रवाई करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant)दूसरे कप्तान हैं.
  • इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी.
  • मंगलवार को चेन्नई और गुजरात के बीच हुए मैच में शुभमन गिल को इस हरकत का सामना करना पड़ा. बतौर कप्तान उन पर 12 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था.

ये भी पढ़ें : ;6,6,6,4,4,4,4... 42 की उम्र में MS Dhoni ने मचाई तबाही, दिल्ली के गेंदबाजों पर नहीं दिखाया रहम, कुछ ऐसे चुन-चुनकर ली खबर

पंत ने खोली अर्धशतक यह पारी

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन की बात करें तो दिसंबर 2022 में घातक कार दुर्घटना से चमत्कारिक ढंग से बचने वाले विकेट कीपर को एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.
  • अब उन्होंने आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है
  • पंजाब और राजस्थान के खिलाफ शुरुआती मैचों में पंत बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि सीएसके के खिलाफ मैच में वह टीम के लिए सपोर्ट बनकर खड़े रहे और 32 गेंदों में 51 रन ठोक दिए.
  • पंत के द्वारा खेली गई है पारी दिल्ली की जीत की हम सूत्रधार रही.

सीएसके बनाम डीसी मैच का हाल

  • सीएसके बनाम डीसी मैच की बात करें दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अर्धशतक पारी के दम पर 5 विकेट पर 191 रन बनाए.
  • इस चुनौती का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन ही बना पाई.
  • महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की,
  • लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऋषभ पंत की टीम को जीत तो मिली, लेकिन एक बड़ा झटका भी लगा.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से जुड़े हैं मयंक यादव के तार! इस वजह से निकाल पाते हैं 155 की रफ्तार, हैरत में सभी फैंस

rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024