ऋषभ,बुमराह, शमी, सिराज, अर्शदीप बाहर, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

Published - 09 Aug 2025, 04:36 PM | Updated - 09 Aug 2025, 04:37 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 की शुरुआत अगले महीने होगी, जिसका उलटा काउंट डाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेला जाएगा, तो दूसरे मुकाबले (10 सितंबर) में भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा।

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, क्योंकि इससे पहले साल 2023 में खेले गए आखिरी संस्करण में भारत ने रोहित की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी, जबकि इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में किया जाएगा।

अब इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम फिक्स हो चुकी है। 15 सदस्यीय स्क्वाड से ऋषभ, बुमराह, शमी, सिराज, अर्शदीप को बाहर कर दिया गया है तो युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।

सूर्या के हाथों में टीम की बागडोर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस बार टी20 प्रारूप में होने वाला है, तो फिर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। सूर्या ने हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निका की सर्जरी करवाई थी, लेकिन उनका इस टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि सूर्या ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दी है और टूर्नामेंट से पहले वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। अगर सूर्या एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए फिट होते हैं तो उनका कप्तान बनना शत-प्रतिशत तय माना जा रहा है।

ये खिलाड़ी होंगे बाहर!

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां पूरी तरह से तैयार कर दी हैं, जबकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पांच खिलाड़ियों को बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। इसमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है।

दरअसल, पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं, जिसके चलते उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आराम दिया जा सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को टीम प्रबंधन वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बाहर रख सकता है, जबकि मोहम्मद सिराज हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पूरे पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलकर लौटे हैं।

ऐसे में सिराज को भी आराम की सख्त जरूरत है। वहीं, अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया जा सकता है, ताकि उन्हें इस सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट रखा जा सके।

14 सितंबर को होगा महा मुकाबला

पहलगाम हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत में उम्मीद की जा रही थी कि बीसीसीआई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से अपना नाम वापस ले सकती है, लेकिन बांग्लादेश की राजधानी में आयोजित वार्षित बैठक में इवेंट के आयोजन पर मुहर लग गई।

भारत और पाकिस्तान को हर बार की तरह इस बार भी एक ही ग्रुप में रखा गया है, जहां ये दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें 14 सितंबर को दुबई के महा मैदान पर महा मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। बता दें कि, यह पहला मौका होगा जब सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के खिलाफ किसी टूर्नामेंट में कप्तानी करते नजर आएंगे।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

Asia Cup 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात10 सितंबर, 2025 (बुधवार)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईशाम 7:30 बजे
भारत बनाम पाकिस्तान14 सितंबर, 2025 (रविवार)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईशाम 7:30 बजे
भारत बनाम ओमान19 सितंबर, 2025 (शुक्रवार)शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबीशाम 7:30 बजे

एशिया कप 2025 से पहले इस स्टार बल्लेबाज का बोर्ड ने तबाह किया करियर, इस वजह से सस्पेंड कर टीम से निकाला बाहर

Tagged:

team india asia cup india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर