रिंकू सिंह की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के लिए खेलेंगे चौथा टी20, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
Published - 03 Nov 2025, 12:25 PM | Updated - 03 Nov 2025, 12:28 PM
Rinku Singh: काफी दिनों से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे Rinku Singh की किस्मत चमक गई है, क्योंकि अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की टी20I सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है।
अपनी फिनिशिंग स्किल्स के लिए जाने जाने वाले इस विस्फोटक लेफ्ट-हैंडर बल्लेबाज को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है, वह एक स्टार बल्लेबाज की जगह लेंगे। डेथ ओवर्स में दबाव संभालने की काबिलियत ने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। फैंस आने वाले मैच में रिंकू का पावर-पैक्ड शो देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस खिलाड़ी की जगह मिल सकती है Rinku Singh को जगह
Rinku Singh को एक स्टार बल्लेबाज की जगह टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, दरअसल हम जिस स्टार बल्लेबाज की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं।
तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में फ्लॉप रहे हैं पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, दूसरे मैच में वो बिना खाता खोले आउट हो गए और तीसरे मैच में केवल 29 रन ही बना सके। ऐसे में अब चौथे मैच में Rinku Singh की एंट्री तय है।
ये भी पढ़ें- चौथे टी20 से पहले अजीत अगरकर ने बदल डाली टीम, इस खिलाड़ी को किया रातोंरात बाहर
भारत के बेहतरीन लेफ्ट-हैंडेड फिनिशर
Rinku Singh भारत के सबसे डायनामिक T20 बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं, जो अपने निडर अंदाज़ और मैच जिताने वाले हुनर के लिए जाने जाते हैं। दबाव में भी कमाल का संयम रखने वाले लेफ्ट-हैंडेड पावर-हिटर रिंकू ने खुद को भारत के मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद फिनिशर के तौर पर स्थापित किया है।
33 T20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 42.31 की शानदार औसत और 161.06 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर, नाबाद 69*, मुश्किल हालात में पारी को संभालने और तेज़ी लाने की उनकी काबिलियत को दिखाता है।
करियर की खास बातें और असर
रिंकू का करियर यादगार पलों से भरा है जो उनकी विस्फोटक क्षमता को दिखाते हैं। सबसे यादगार पलों में से एक IPL में आया, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार के मुंह से जीत छीनने के लिए एक ओवर में पांच छक्के मारे—इस पारी ने उन्हें रातों-रात घर-घर में मशहूर कर दिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में, वह अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ T20I इतिहास की सबसे बड़ी पांचवें विकेट की पार्टनरशिप का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने 39 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
हालांकि वह मुख्य रूप से एक बल्लेबाज हैं, रिंकू अपनी राइट-आर्म ऑफ-स्पिन से गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं, और जब भी उन्हें गेंद दी गई है, उन्होंने T20I में विकेट लिए हैं।
हालिया फॉर्म और प्रदर्शन
रिंकू के हालिया प्रदर्शन ने उनकी क्षमता और निरंतरता दोनों को दिखाया है। हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लय बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत ने उन्हें बड़े टूर्नामेंट के लिए मजबूत दावेदार बनाए रखा है।
रिंकू सिंह का मानना है कि वह सिर्फ एक फिनिशर से कहीं ज़्यादा हैं। उन्होंने खुले तौर पर कहा है कि वह टीम की ज़रूरत के हिसाब से किसी भी बैटिंग पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हैं, जो उनकी फ्लेक्सिबिलिटी और टीम-फर्स्ट सोच को दिखाता है। उनका शांत स्वभाव, विस्फोटक पावर और किसी भी हालात में ढल जाने की काबिलियत उन्हें भारत के T20 भविष्य के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक बनाती है
ये भी पढ़ें- कौन हैं T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले 5 बल्लेबाज? टॉप पर हैं बाबर आजम