रिंकू सिंह का करियर बर्बाद करने पर तुला है ये ऑलराउंडर, बार-बार टीम में खाने आ जाता है उनकी जगह
Published - 02 Jul 2024, 07:21 AM

रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया के उबरते हुए युवा खिलाड़ियों में एक है. भारतीय टीम में आने वाल कल उनका है. रिंकू भविष्य के स्टार खिलाड़ी है. उन्होंने यह बाद अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सिद्ध कर दी है. फैंस उन्हें भारतीय टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं. रिंकू का टी20 विश्व कप 2024 में खेलना का सपना था.
लेकिन, स्क्वाड में नहीं चुने जाने पर उनका दिल टूट गया था. लेकिन, उन्हें रिजर्व प्लेयर के दौरे पर शामिल किया. इस दौरान वह एक मैच भी नहीं खेल सके. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में चुना गया है. लेकिन, एक सीनियर खिलाड़ी चलते उन्हें इस दौरे पर भी बाहर रखा जा सकता है जबकि भविष्य में ये प्लेयर रिंकू के करियर में बाधा पैदा कर सकता है.
Rinku Singh के करियर पर लटकी तलवार
- टी20 फॉर्मेट से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- जिसके बाद भविष्य में टीम इंडिया की चाबी युवा प्लेयर्स के हाथो में रहने वाली है. जहां पांड्या की कप्तानी में कई युवा प्लेयर्स की किस्मत चमक सकती है.
- इस लिस्ट में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम भी शामिल है. टी20 फॉर्मेट रिंकू को काफी सूट करता है.
- वहीं भारत और श्रीलंका में साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. जिसमें रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है.
- लेकिन, उससे पहले शिवम दुबे उनके करियर में दीवर बनकर खड़ा हो सकते हैं. दुबे की वजह से रिंकू को टीम से बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
- जिम्बाब्वे दौरे पर शिवम दुबे का स्क्वॉड में नाम शामिल भी नहीं था. उनकी जगह नितीश रेड्डी को प्राथमिकता दी गई थी. लेकिन, अचानक चोट लगने की वजह से उन्हें बाहर कर चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे को मौका दे दिया. ऐसे में जाहिर तौर पर रिंकू के लिए ये किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं. इसका बड़ा उदाहरण वर्ल्ड कप 2024 में देखने को मिल चुका है.
भविष्य में दुबे के चलते रिंकू को नहीं मिलेंगे अधिक चांस
- रिंकू सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. उन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए फिनिशिर की भूमिका निभाई है.
- वहीं, आयरलैंड दौरे पर डेब्यू सीरीज के दूसरे मैच में कमाल की मैच जीताऊ पारी खेली थी.
- लेकिन, रविंद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब उनकी जगह बोर्ड शिमव दुबे पर भरोसा दिखा सकता है.
- दुबे बॉलिंग और बैटिंग करने में पूरी तरह से सक्षम है. जबकि रिंकू बैटिंग में अपना योगदान दें पाते हैं.
- ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड बड़े मैचों में रिंकू की जगह ऑल राउंडर दुबे को तरजीह दें सकता है.
दुबे के रहते Rinku Singh का सिलेक्शन मुश्किल!
- टीम इंडिया के पास अगला टी20 विश्व कप खेलने के लिए करीब 2 साल बचे हैं. इस दौरान नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है.
- जबकि बोर्ड युवा खिलाड़ियों को तैयार कर ICC इवेंट के लिए टीम तैयार करना चाहेगा.
- ऐसे में बड़ा सवाल यह कि शिवम दुबे के टीम में रहते हुए क्या रिंकू सिंह (Rinku Singh) का सिलेक्शन हो सकता है.
- शायद इस सवाल का जवाब ना ही होगा. क्योंकि, ऐसा वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में देखने को मिला
- बता दें कि दुबे स्पिन को अच्छा खेलते हैं. पॉवर हिटर बल्लेबाजों में शुमार हैं. रिंकू से हर मामले में काफी सीनियर हैं.
- बड़े मैचों में प्रेशर हैंडल करना अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे में रिंकू को टीम में सिलेक्ट होने पर बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप 2024 जीतने पर खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, साल 2011 के मुकाबले इनाम हुआ डबल
Tagged:
indian cricket team Shivam Dube ZIM vs IND Rinku Singh