6,6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी में रिंकू सिंह का तूफ़ान, 247 गेंद खेलकर मचाई तबाही, ठोका करियर का सबसे बड़ा स्कोर

Published - 20 Nov 2025, 08:50 AM | Updated - 20 Nov 2025, 09:02 AM

Rinku Singh

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. 22 नवंबर से दोनों टीमें गुवाहाटी में दूसरे और आखिरी मैच के लिए आमने-सामने होगी। इसी बीच भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है।

रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में चौकों छक्कों की झड़ी लगाकर शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने एक तरह से यह भी बता दिया है कि वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में Rinku Singh ने मचाया बवाल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रणजी ट्रॉफी 2025- 26 के सीजन में खेले जा रहे मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 247 गेंद का सामना किया और 176 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

रिंकू सिंह की शानदार पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 460 रन बनाए और पांच रनों की बढ़त तमिलनाडु की टीम के ऊपर हासिल कर ली है। इस मुकाबले में रिंकू ने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाए और एक अलग ही तरह का टेंपरामेंट दिखाया है।

Rinku Singh

कठिन परिस्थितियों में जड़ा शतक

उत्तर प्रदेश की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यह शतक कठिन परिस्थितियों में जड़ा है। जब रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए उस वक्त उत्तर प्रदेश की टीम 149 रनों पर तीन विकेट खो चुकी थी। उसके बाद रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने शिवम मावी के साथ एक बेहतरीन साझेदारी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम को न केवल संभाला बल्कि एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ या वेंकटेश अय्यर नहीं ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा IPL 2026 में सबसे महंगा, 9 टीम लगाना चाहती इस पर बोली

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा अपना 9वां शतक

उत्तर प्रदेश की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के सीजन में शानदार शतक जड़ते हुए अपने घरेलू क्रिकेट के शतकों की संख्या में भी इज़ाफ़ा कर लिया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिन्हें T20 क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है लेकिन उन्होंने एक बार फिर से दिखा दिया है कि उनमें टेस्ट क्रिकेट खेलने की भी क्षमता मौजूद है।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना 9वां शतक जड़ा है। इस तरह से उन्होंने भारत की टेस्ट टीम में भी अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर दी है। चयनकर्ताओं को इस शतक से उन्होंने खास संदेश भी कहीं ना कहीं भेज दिया है।

रिंकू सिंह के अगर घरेलू टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 57 की शानदार औसत से 3600 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके नाम 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। उनके इन आंकड़ों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेड बॉल क्रिकेट में भी वह लगातार रन बना रहे हैं। आने वाले समय में उन्हें भारत की टेस्ट टीम में भी जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को हर कीमत पर ऑक्शन में खरीदना चाहेगी काव्या मारन, इनके लिए ऑल OUT जाने को भी तैयार

Tagged:

Rinku Singh Ranji trophy cricket news Uttar Pradesh
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलते हैं।

रिंकू सिंह ने तमिलनाडु के खिलाफ 176 रन बनाए।