IPL की सैलरी से ज्यादा BCCI से पैसे लेगा ये खूंखार खिलाड़ी, अपने दम पर जिताता है हारी हुई बाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL की सैलरी से ज्यादा BCCI से पैसे लेगा ये खूंखार खिलाड़ी, अपने दम पर जिताता है हारी हुई बाजी

भारतीय मूल की टी20 लीग आईपीएल (IPL) खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है। इसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलता है। आईपीएल के जरिए कई खिलाड़ियों ने अपना करियर बनाया है। टैलेंट के अलावा इस टूर्नामेंट में पैसों की भी जमकर बौछार होती है। फ्रेंचाइजी खतरनाक खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए खजाना खाली करने को तैयार हैं। लेकिन इस बीच बीसीसीआई टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर आईपीएल (IPL) से भी ज्यादा पैसा लुटा रही है। इस खूंखार खिलाड़ी को भारत के लिए मैच खेलने पर आईपीएल से भी ज्यादा सैलरी मिल रही है।

IPL की सैलरी से ज्यादा BCCI से पैसे लेगा ये खूंखार खिलाड़ी

IPL

इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग है जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करती हैं। लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर बीसीसीआई इतना पैसा लुटा रही है, जितना उन्हें आईपीएल की सैलरी से भी नहीं मिलता।

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह है। दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है, जिसमें रिंकू सिंह को ग्रेड सी में जगह दी गई है। यानी की उन्हें भारतीय बोर्ड 1 करोड़ों रुपये सैलरी देगा। रिंकू सिंह को पहली बार अनुबंध में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IPL में मिलते हैं इतने पैसे

IPL Logo

गौरतलब है कि रिंकू सिंह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान उन्हें फ्रेंचाइजी की ओर से 55 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका दिया गया था। उन्होंने चयनकर्ताओं और कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया। रिंकू सिंह ने भारत के लिए दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं। वहीं, 15टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 356 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 89 का रहा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci ipl indian cricket team Rinku Singh