आईपीएल 2023 में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने बल्ले से गदर मचाया था. उन्होंने अपने दम पर केकेआर को कई मैच में जीताए थे. इस सीज़न आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने कमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपने दावे को मज़बूत किया था. वहीं सामने आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार अब रिंकू सिंह की किस्मत चमकने वाली है और टीम इंडिया की ओर से खेलने का उनका इंतेज़ार ख़त्म होने वाला है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.
Rinku Singh की चमक सकती है किस्मत
गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंद में पांच छक्के ज़ड़ कर ये साबित कर दिया था कि वे एक बड़े मैच के खिलाड़ी है. हालांकि रिंकू सिंह सिर्फ गुजरात के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के बाद ही नहीं रुके, उन्होंने पूरे आईपीएल सीज़न में कमाल का प्रदर्शन किया. अब सामने आई टाइम्स ऑफ इंडिया की नई रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए चुना जा सकता है. बीसीसीआई रिंकू सिंह को शामिल करने के लिए तैयारी भी शुरू कर चुकी है.
Rinku Singh set to be picked for the T20i series against West Indies. (Reported by TOI). pic.twitter.com/kTdBh2fFcm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2023
शानदार रहा था Rinku Singh का आईपीएल सफर
केकेआर के इस तूफानी बल्लेबाज़ के लिए आईपीएल 2023 काफी कमाल का रहा. उन्होंने इस सीज़न धमाल का प्रदर्शन किया और 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए थे. इस दौरान रिंकू सिंह ने 149.53 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उनका बेस्ट स्कोर 67 रन रहा था. इसके अलावा आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दे सकते हैं.
बीसीसीआई दे सकती हैं इन युवाओं को मौका
आईपीएल 2023 पर नज़र डाले तो इस सीज़न रिंकू सिंह (Rinku Singh)के साथ साथ कई युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपने दावे को मज़बूत किया था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल सहित तुषार देषपांडे को भी मौका मिलने की उम्मीद है. यशस्वी जायसवाल ने 14 मैच में 625 रन जबकि तिलक ने 343 रन और तुषार देशपांडे ने 25 विकेट को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स