Rinku Singh: टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला शानदार दिखा. ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में उन्होंने नाबाद 22 रन बनाए और दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाए. इसके बाद चौथे मैच में उन्होंने 46 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया है कि रिंकू एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
लेकिन इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से उन्हे बाहर किया जा सकता है. इसकी वजह है रोहित शर्मा और राहुल द्रविड का पसंदीदा खिलाड़ी. अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया आता है तो यूपी रिंकू को बाहर कर दिया जाएगा. कौन हैं ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं
इस खिलाड़ी के आते ही Rinku Singh को बाहर कर दिया जायेगा
दरअसल, जिस खिलाड़ी के आने से रिंकू सिंह(Rinku Singh) बाहर होंगे वो कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. मालूम हो कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल लंबे समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. इन तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह नहीं बना पाएंगे. पूरी संभावना है कि अगर विराट और रोहित टी20 क्रिकेट में आते हैं तो राहुल भी टी20 में वापसी कर सकते हैं.
ओपनिंग में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल की दावेदारी मजबूत
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली आते हैं तो उनकी जगह बिल्कुल तय है. लेकिन केएल राहुल की जगह पर संशय है. आपको बता दें कि वह टी20 में ओपनिंग करते हैं. लेकिन फिलहाल ओपनिंग के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल का दावा मजबूत है. इन दोनों में से कोई एक रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकता है.
मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को मौका मिलना तय है. इसके बाद नंबर वन की जगह बची है, जहां फिलहाल रिंकू सिंह (Rinku Singh)शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टी20 में राहुल के आते ही उन्हें ये नंबर दे दिया जाएगा.
Rinku Singh और केएल राहुल का प्रदर्शन
रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से 4 पारियों में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है और 216.94 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं. रिंकू चार में से तीन पारियों में नाबाद लौटे हैं. इसके अलावा अगर केएल राहुल के टी20 प्रदर्शन की बात करें
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 72 टी20 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत और 139.47 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं, इस दौरान केएल राहुल ने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के लाडले की हमेशा के लिए छुट्टी करने आया 30 साल का ये खिलाड़ी, हर हाल में जिताता है हारी हुई बाजी