New Update
बीसीसीआई के भारतीय युवा बल्लेबाज रिकू सिंह (Rinku Singh) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करने से बिल्कुल भी खुश नहीं हुए थे। इसकी वजह से चयनकर्ताओं और सचिव जय शाह को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। रिंकू सिंह भी काफी निराश हुए थे। वहीं, अब युवा बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा न बनने पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने (Rinku Singh) बताया है कि इस दौरान रोहित शर्मा ने उनकी हौसलाअफ़ज़ाई की थी।
रोहित शर्मा ने Rinku Singh को दिया था खास मंत्र
- दरअसल, हाल ही में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने न्यूज़ 24 के साथ बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
- युवा बल्लेबाज ने कहा कि जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था तब हिटमैन ने उन्हें धैर्य बंधाया था। रिंकू सिंह ने बताया कि,
- ''रोहित भाई खुद मेरे पास आए और उन्होंने मुझे समझाया कि तुम अभी बहुत युवा हो. भविष्य में कई सारे वर्ल्ड कप होंगे. आप कड़ी मेहनत करते रहो. अपना ध्यान हमेशा केंद्रित रखो. निराश मत हो.''
Rinku Singh ने जाहीर की विराट कोहली के साथ खेली की इच्छा
- रिंकू सिंह ने अपने इस इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेलने की भी इच्छा जाहीर की थी। उनका कहना है कि उन्हें अब किंग कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा,
- “सीरीज साथ खेली है, लेकिन विराट भैया के साथ कभी बैटिंग नहीं की. सभी का सपना होता है विराट भैया और रोहित भैया के साथ एक टीम में खेलने का.”
- “सौभाग्य से रोहित भैया के साथ बैटिंग की, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में. हमारी पार्टनरशिप हुई थी. उनके साथ बैटिंग करके काफी मजा आया.”
रिजर्व के तौर पर मिली थी Rinku Singh को जगह
- रिंकू सिंह को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मुख्य टीम में मौका नहीं मिला था। उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टूर्नामेंट में शामिल किया गया था।
- शुभमन गिल और आवेश खान को भी उनके साथ रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना गया था। हालांकि, इन्हें सुपर-4 के दौरान रिलीज कर दिया था, लेकिन रिंकू सिंह टीम के साथ ही जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने जाएंगे 15 भारतीय खिलाड़ी, 6 प्लेयर्स का पहला विदेश दौरा, गिल कप्तान