भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 काफी अहम है। क्योंकि इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की मेजबानी करने वाला है। क्योंकि साल 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप खेला गया तो एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी।
ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि दस साल बाद भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। वहीं, मेगा टूर्नामेंट (ODI World Cup 2023) जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश करेगी।
इसलिए बोर्ड वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय दल में शामिल करने से पहले कई खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले टीम में मौका दे अपने विश्वकप जीतने के सपने को पूरा कर सकती है।
लिहाजा, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले राष्ट्रीय भारतीय टीम में जगह दे सकती है।
ODI World Cup 2023 में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रिंकू सिंह
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। उनके इस प्रदर्शन ने दर्शकों समेत दिग्गज खिलाड़ियों को भी खासा प्रभावित किया। आईपीएल 2023 खत्म हो जाने के बाद उनको टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है। हालांकि, उन्हें अब तक राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गई है।
लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रिंकू सिंह को भारतीय टीम में मौका दे सकती है। भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने है। ऐसे में उम्मीद है कि उनका नाम भारतीय दल में मौजूद हो। अगर रिंकू सिंह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) खेलने का मौका दिया जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के मंच पर उनका बल्ला जमकर गरजा है। यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल का 16वां सीजन बेहद ही खास रहा था।
पूरे संस्करण गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने खूब रन लूटें। इसी बीच उन्होंने एक शतक भी जड़ा। अपनी इस बल्लेबाजी के चलते युवा बल्लेबाज चर्चा का विषय बन गए थे। जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के लिए स्टैंड बाई प्लेयर्स की सूची में शामिल किया था।
ऋतुराज गायकवाड के अपने नाम वापिस ले लेने के बाद यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी गई थी। हालांकि, उन्हें यहां खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन बोर्ड उन्हें आगमी श्रृंखलाओं में भारतीय दल का हिस्सा बना सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मुकाबले खेलते हुए 625 रन ठोके थे।
तिलक वर्मा
आईपीएल 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर कहा था कि भारतीय टीम चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में मौका देना चाहिए। जिसके बाद भारतीय फैंस ने भी उन्हें टीम में शामिल करने की मांग की। दरअसल, तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था।
इसके अलावा डोमेस्टिक सर्किट में भी उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की है। इसलिए उनको टीम में जगह देने की बात कही जा रही है। लेकिन उनका अब तक प्रदर्शन देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले भारतीय राष्ट्रीय टीम की जर्सी में नहीं आ सकते हैं। 25 लिस्ट ए मैच में तिलक वर्मा ने 1236 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक भी हैं।
कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 एकदिवसीय डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव का नाम भी इस सूचना में शामिल है। कुलदीप यादव को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में वनडे मैच खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद भारत ने अब तक कोई भी ओडीआई मैच नहीं खेला।
लेकिन टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुलदीप यादव को आजमाने के लिए भारतीय टीम में जगह दे सकते हैं। हालांकि, उन्हें इस श्रृंखला में किफायती और कातिलाना गेंदबाजी करनी होगी।
ताकि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का हिस्सा बन सके। कुलदीप यादव ने 81 ओडीआई मैच की 79 पारियों में गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने कुल 134 विकेट झटकाई है। इस दौरान उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल भी लिया है।
ईशान किशन
इस फेहरिस्त का आखिरी नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का। साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ उन्होंने अपनी सभी को खासा प्रभावित किया। उन्होंने 169 गेंदों पर 210 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद साल 2023 उन्हें भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने कई वनडे सीरीज में मौका दिया। लेकिन वह खुद को साबित करन में पूरी तरह असफल रहे।
इस साल ईशान किशन को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला। कीवी टीम के साथ हुए तीन मुकाबलों में उन्होंने कुल 30 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए एक मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया, जिसमें वह तीन रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में उन्हें अन्य दो मुकाबलों में ड्रॉप कर दिया गया।
हालांकि, भारतीय बोर्ड उन्हें खुद को साबित करने का एक और अवसर देना चाहेगी। इसलिए उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले खेले जाने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। ईशान किशन ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक, एक शतक और तीन अर्धशतक निकले।