आईपीएल 2023 का रोमांच महज 3 दिन बाद ही शुरू होने वाला है। इस बार भी पिछले साल की तरह 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। वहीं प्रत्येक टीम को 14-14 मुकाबले खेलने है। जिसमें से 7 मुकाबले हॉम ग्राउंड और इतने ही मुकाबले बाहर खेलने है। लीग का पहला मुकाबला 31 मार्च को चार बार की चैम्पियन टीम चैन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। लेकिन, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बायें हाथ के विस्फोटक ऑलराउंड़र खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से ईडन गार्डन के मैदान को हिला कर रख दिया है।
Rinku Singh अपनी बल्लेबाजी से मचाया तूफान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में अपना पहला मुकाबला 1 अप्रेल को पंजाब के साथ खेलने वाली है। यह मुकाबला पंजाब के मौहाली में खेला जाना है। इससे पहले केकेआर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी ताबड़तोड़ फॉर्म में वापसी आ गए है। उन्होंने सीजन की शुरूआत से पहले ही अभ्यास मैच के 4 मैच में से 3 में अर्धशतकीय पारी खेली है। उनके इस प्रदर्शन को देख कर ऐसा लग रहा है कि वह इस साल आईपीएल में कमाल का खेल दिखाने के लिए तैयार है। वहीं नए कप्तान नितीश राणा के साथ केकेआर की टीम जलवे बिखेरने के लिए तैयार नजर आ रही है।
Rinku Singh has scored 3 fifties from 4 innings in the practice matches of KKR.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2023
He had a great domestic season, IPL 2023 will be the perfect break-out season Rinku will be waiting.
Rinku Singh का कमाल का रिकॉर्ड
रिंकू सिंह (Rinku Singh) घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते है। उन्होंने 22-23 में कमाल का प्रदर्शन किया है। रिंकू बल्ले के साथ -साथ गेंद से भी जबरदस्त खेल दिखाने के लिए जाने जाते है। उनका हालिया फॉर्म बेहद ताबड़तोड़ है। वह घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए आए है। आते ही उन्होंने अभ्यास में अपनी बल्लेजी से जौहर दिखाने भी शुरू कर दिए है।
उन्होंने आईपीएल में 2022 में कुल 8 मुकाबले खेले है। जिसमे से वह 6 बार नॉट आउट पवेलियन लौटे है। वहीं उन्होंने 154.3 के आक्रामक स्टाइक रेट से 253 रन बनाए है। उन्होंने एक अर्धशतक भी जमाया है। इसके अलावा उनका सर्वाधिक स्कोर भी 79 रन का रहा।