'बहन की शादी के लिए पैसे बचा पाऊंगा और अच्छे घर में शिफ्ट हो जाऊंगा' Rinku Singh ने खुद सुनाई अपनी स्ट्रगल की कहानी

Published - 03 May 2022, 11:04 AM

'पापा ने 2-3 दिनों से कुछ नहीं खाया', LSG के खिलाफ मिली हार के बाद रिंकू सिंह का छलका दर्द

Rinku Singh: 2 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर कोलकाता को जीत का स्वाद चखाया। वहीं इस मैच के बाद अपने इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई। रिंकू सिंह ने बताया कि उनके पिता घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे और पूरा परिवार उसी सिलेंडर बांटने वाली एजेंसी से सटे दो कमरों वाले मकान में रहता था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आईपीएल में मिले पैसों का वो क्या करेंगे...

अच्छे से घर में शिफ्ट हो जाऊंगा: Rinku Singh

RINKU SINGH STRUGGLE STORY

रिंकू सिंह ने बताया की आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मिले 80 लाख रुपये से वह अपने भाई की शादी करवांगे। आगे रिंकू ने कहा कि वो इन्ही पैसों को अपने बहन की शादी के लिए बच सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के देवेंद्र पांडेय से रिंकू सिंह ने कहा,

"मेरे खानदान में इतना पैसा किसी ने भी नहीं देखा है। सोचा था 20 लाख में जाऊंगा। लेकिन मुझे 80 मिल गए। पैसे मिलने के बाद सबसे पहले मेरे दिमाग में ये आया कि मैं अपने भाई की शादी में योगदान दे पाऊंगा। और बहन की शादी के लिए भी पैसे बचा पाऊंगा। और एक अच्छे से घर में शिफ्ट हो जाऊंगा।"

Rinku Singh ने बताई अपनी स्ट्रगल स्टोरी

Rinku Singh

नीलामी से तीन साल पहले उनके परिवार पर पांच लाख का कर्ज था और इस पैसे को परिवार की कमाई में लौटाना आसान नहीं था। अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए रिंकू ने इस कर्ज को चुकाने में दैनिक खर्च के लिए मिलने वाले पैसे समेत सारा पैसा खर्च कर दिया। इस बारे में बात करते हुए रिंकू सिंह ने आगे कहा

"पापा और भैया महीने के 6-7 हजार ही कमा पाते थे। मेरा परिवार थोड़ा बड़ा है, इसलिए मेरे पास क्रिकेट पर फोकस करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था। जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है। वो मुझे जहां ले गए, वहां मुझसे साफ-सफाई और पोछा मारने का काम कराया गया। मैं घर लौटा तो अपनी मां से बोला कि मैं वहां दोबारा नहीं जाऊंगा। मुझे क्रिकेट में अपना भाग्य आजमाने दीजिए।"

राजस्थान के खिलाफ Rinku Singh ने खेली थी मैच विनिंग पारी

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के लिए नाबाद 42 रन की तूफानी पारी खेली है। उन्होंने महज़ 23 गेंदों का सामना कर आरआर के खिलाफ 42 रन जड़ दिए। जिसमें इनके बल्ले से 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को भी मिला।

साथ ही इनका स्ट्राइक रेट भी इस पारी के दौरान कमाल का था, यह 182 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे। रिंकू ने केकेआर के लिए शानदार अंदाज़ में मैच को फिनिश किया और अंत तक नाबाद रहे। ऐसे में यह कोलकाता के लिए इस मैच में जीत के हीरो साबित हुए।

Tagged:

IPL 2022 Rinku Singh
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर