Rinku Singh: आरयलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच 20 अगस्त को डबलिन में दूसरा मुकाबला खेला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी और भारतीय टीम ने 33 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया.
वहीं इस मैच की जीक के हीरो टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे. जिन्होंने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जिसके लिए रिंकू को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया. मैच के बाद रिंकू ने खुशी का इजहार करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Rinku Singh दूसरे मैच में बने मैन ऑफ द मैच
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आयरलैंड दौरे पर चुना गया है. उन्हें इस सीरीज के पहले मैच में ही डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि पहले मैच में रिंकू की बैटिंग नहीं आ पाई थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें खुलकर बैटिंग करने का मौका मिला. इस मैच में रिंकू सिंह ने फिनिशर भूमिका निभाते हुए अंत में 21 गेंदों में 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 के पार रहा. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया.
Rinku Singh ने कहा मेरी मेहनत सफल हुई
रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक मध्य परिवार से आते हैं. उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए झाडू-पौच्छे का भी काम किया लेकिन इस खिलाड़ी अपनी आर्थिक तंगी और समस्याओं को कभी अपने सपनो के आड़े नहीं आना दिया. यही वजह कि उन्होंने आपीएल के रास्ते टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली. वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दूसरे मैच में पोस्ट प्रजेटेंशन के दौरान बात करते हुए कहा कि
''मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं वही करने की कोशिश कर रहा था जो मैंने आईपीएल में किया है। मैं बहुत आश्वस्त था और शांत रहने की कोशिश करता था, मैं कप्तान की बात सुनता हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं 10 साल से खेल रहा हूं. मेरे सभी प्रयास सफल हुए हैं' मैं अपने पहले गेम में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर खुश हूं''
यह भी पढ़े: VIDEO: उपकप्तानी के घमंड में चूर हुए ऋतुराज गायकवाड, अपने से सीनियर खिलाड़ी को LIVE मैच में जमकर लगाई फटकार