Rinku Singh: रिंकू सिंह ने फिनिशर के तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, जब से उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया है. उनका प्रदर्शन शानदार है. वह भारत के लिए लगातार रन बना रहे हैं. खासकर टी20 में उन्होंने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है. वनडे क्रिकेट में भी यूपी के इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तक उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए कोई बड़ा कमाल नहीं दिखाया था. हालांकि अब उन्होंने ये कसर भी पूरी कर दी है. इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई कर इस युवा खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेली.
Rinku Singh ने बजाई अंग्रेजों की बैंड
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमें एक तरफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं. तो इंडिया ए और इंग्लैंड लायनेस के बीच तीसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह( Rinku Singh) का तूफान देखने को मिला. उन्होंने टी20 और वनडे शैली में गेंदबाजी कर टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. यूपी के 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने विशिष्ट विस्फोटक खेल का प्रदर्शन किया और 38 रन बनाए।
रिंकू सिंह ने खेली 38 रनों की तूफानी पारी
पांचवें नंबर पर उतरे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 152 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चोक और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी से रिंकू का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले वह लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए थे. इनमें से एक बार वह इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में आउट हुए थे . ऐसे में दूसरी पारी में आई ये पारी खिलाड़ी को आत्मविश्वास देगी. रिंकू के अलावा साई सुदर्शन, देवदूत पडिकल और तिलक वर्मा ने भी अच्छा खेल दिखाया, जिसकी बदौलत भारत ने 400 रन का आंकड़ा पार किया.
टीम इंडिया में रिंकू सिंह की जगह पक्की
अगर रिंकू सिंह ( Rinku Singh) के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू की बात करें तो उन्हें टेस्ट फॉर्मेट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनसे पहले भी कई खिलाड़ी हैं, जो इस फॉर्मेट में बेहतरीन हैं. लेकिन टी20 और वनडे में उनकी जगह लगभग तैयार है. खासकर टी20 में उनकी जगह पक्की है. इसकी वजह खिलाड़ी का प्रदर्शन है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू की मानें तो उन्होंने भारत के लिए 15 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. वैसे, कुल मिलाकर उन्होंने 108 टी20 मैचों में 14 अर्धशतकों की मदद से 2286 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4…, टी20 वर्ल्ड कप से पहले गरजा हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट का बल्ला, इतनी गेंदों में ठोके 72 रन