VIDEO: रिंकू सिंह ने उतारा नवीन उल हक का भूत, खड़े-खड़े जड़ डाला 110 मीटर का सिक्स, अफ़ग़ानी गेंदबाज के चेहरे का उतार दिया रंग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: रिंकू सिंह ने उतारा नवीन उल हक का भूत, खड़े-खड़े जड़ डाला 110 मीटर का सिक्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली। छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने खूब रन कुटे। भले ही वह केकेआर को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने प्रभावशाली पारी खेली। इसी बीच उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ सबको दंग कर दिया। उन्होंने 110 मीटर का दमदार सिक्स लगाया। वहीं, अब उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

रिंकू सिंह ने जड़े 110 मीटर का छक्का

रिंकू सिंह

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज नवीन उल हक आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना क्रीज़ पर सेट बल्लेबाज रिंकू सिंह से हुआ। उन्होंने पैड्स लाइन पर रिंकू को गेंद डाली, जिसपर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया।

बल्ले और गेंद के बीच संपर्क बेहतरीन हुआ। बॉल बैट के बीचोंबीच लगी और छह रन के लिए सीधा दर्शकों के बीच चली गई। उनका यह सिक्स 110 मीटर का रहा। इसके बाद जहां फैंस खुशी से झूमते नजर आए, वहीं गेंदबाज नवीन उनका ये शॉट देख दंग रह गए। दूसरी ओर रिंकू सिंह भी इस छक्के का जश्न मनाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

लखनऊ सुपर जायंट्स की हुई प्लेऑफ़ में एंट्री

publive-image

मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान निकलस पूरन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जवाब में वेंकटेश अय्यर औरर जेसन रॉय ने टीम अच्छी शुरुआत दिलाई।

लेकिन अय्यर के आउट हो जाने के बाद कोलकाता के पारी डगमगा गई। हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रिंकू सिंह ने टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने 67 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इसके बाद भी केकेआर अपने स्कोबोर्ड पर 175 रन ही लगा पाई और एक रन से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

रिंकू सिंह kkr vs lsg IPL 2023 KKR vs LSG 2023