रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम
Published - 02 May 2024, 08:02 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी थी. रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पंड्या उपकप्तानी की भूमिका में दिखेंगे. भारत की 15 सदस्यीय टीम में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनकी चर्चा बीते कुछ महीनों से लगातार हो रही थी.
हालांकि कुछ चौंकाने वाले नाम भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं, जिसमें शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. रिंकू सिंह, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का चयन ना कर सेलेक्टर्स ने हर किसी को चौंका दिया है. रिंकू और गिल को रिजर्व के तौर पर चुना गया है. लेकिन, इन तीनों खिलाड़ियों के पास अभी भी वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका है. आइए आपको बताते हैं कैसे?
Rinku Singh समेत इन 3 खिलाड़ियों के पास अब भी T20 World Cup 2024 टीम में जगह बनाने का मौका!
- आपको बता दें कि जब वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ तो उसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh), शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला.
- खासतौर पर रिंकू का मुख्य टीम में चयन नहीं होने से सभी हैरान हैं. क्योंकि 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में रिंकू का चयन तय था.
- लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि रिंकू, गिल, राहुल या कोई अन्य खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की टीम में जगह नहीं बना पाएंगे.
- सभी खिलाड़ियों के पास अब भी भारत की मुख्य टीम में जगह बनाने का चांस है.
बस करना होगा ये काम
- दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी 20 टीमों को 1 मई तक अपनी टीम का ऐलान करना था.
- लेकिन इसके अलावा आईसीसी ने टीमों को बड़ी छूट दी है. आईसीसी ने सभी टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की इजाजत दी है.
- यानी भारत समेत कोई भी देश अगर अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है तो 25 मई तक कर सकता है.
- आईपीएल का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा. इसलिए केएल राहुल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है.
- इसका सबसे बड़ा उदाहरण अक्षर पटेल रहे हैं. साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2024 में उनका चयन 15 सदस्यीय टीम में हुआ था. लेकिन, ऐन मौके पर उन्हें अंत में बाहर कर आर अश्विन को सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बना लिया था.
25 मई तक हो सकता है बदलाव
- अगर रिंकू सिंह (Rinku Singh), केएल राहुल या कोई भी खिलाड़ी इस दौरान आईपीएल में खुद को साबित करने और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में कामयाब रहता है, तो उसके किस्मत का ताला खुल सकता है.
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में अभी भी इन दावेदार खिलाड़ियों के लिए मौका बनाने का पूरा समय है, जिसका फायदा ये उठा सकते हैं.
- हालांकि टीमें 25 मई के बाद भी बदलाव कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी की अनुमति जरूरी होगी.
- साथ ही टीमों में बदलाव के लिए उचित कारण भी बताना होगा. लेकिन 25 मई तक टीमें आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी की अनुमति के बिना भी अपनी टीमों में बदलाव कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए पहली बार टीम इंडिया में मिली जगह, तो संजू सैमसन ने पहला रिएक्शन देकर जीता दिल
Tagged:
shubman gill kl rahul indian cricket team Rinku Singh T20 World Cup 2024