वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में अचानक हुई रिंकू सिंह की एंट्री, खुद तस्वीर शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rinku Singh Shared a pic in team india practice jersey likely to get chance on west indies tour

Rinku Singh: टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है. इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी है. बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि टी20 सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान होना बाकी है.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इन युवा खिलाड़ियों में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम सबसे ऊपर है. इसी बीच रिंकू (Rinku Singh) से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है, जिसे देखकर लग रहा है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिल गई है.

केकेआर ने शेयर की Rinku Singh की तस्वीर

Rinku Singh

दरअसल रिंकू सिंह (Rinku Singh) की आईपीएल टीम केकेआर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर रिंकू की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रिंकू जिम में बैठी हुई हैं। एक नजर में ऐसा लग रहा है कि रिंकू सिंह जिम में खूब पसीना बहा रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. तस्वीर में रिंकू जिम में बैठी नजर आ रही हैं। रिंकू ने इस दौरान एडिडास की नई जर्सी वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। टी-शर्ट पर बीसीसीआई का लोगो भी साफ देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए केकेआर ने कैप्शन में लिखा, "तेनु ब्लू सूट करदा।"

टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह मिली है

Rinku Singh

ऐसे में जब तस्वीर वायरल हुई तो फैंस कयास लगा रहे हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जगह पक्की है. जल्द ही उनके नाम को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा था.

इस आकर्षण के बाद रिंकू (Rinku Singh) को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठने लगी. 16वें सीजन में रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था. रिंकू ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल को 5 छक्के मारने का कारनामा किया.

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 474 रन बनाए

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने रिंकू सिंह (Rinku Singh)को 55 लाख रुपये की रकम पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन रिंकू सिंह का छोटा पैकेट उनकी टीम के लिए बड़ा धमाका साबित हुआ. उन्होंने इस सीजन आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले, जिसमें 59.25 की औसत से 474 रन बनाए। इस दौरान रिंकू सिंह ने 149.53 की इकोनॉमी रेट से बल्लेबाजी की. उनके नाम 4 अर्धशतक भी रहे.

ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, धवन कप्तान, कोहली-रोहित की छुट्टी, रिंकू-तिलक वर्मा को बड़ा मौका

IND vs WI team india kkr Rinku Singh