एशियन गेम्स 2023 से पहले रिंकू सिंह की खुल गई किस्मत, बोर्ड ने अचानक दी टीम में एंट्री, अय्यर को मिली कप्तानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rinku-singh-selected-for-deodhar-trophy-will-play-under-venkatesh-iyer

आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने कई भारतीय फैंस के दिलों में जगह बना ली है। इसी बीच उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एशियन गेम्स से पहले एक ऐसी टीम में जगह मिली है, जिसकी अगुवाई भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर करते नजर आएंगे।

एशियड से पहले Rinku Singh की चमकी किस्मत

Rinku Singh

इस साल चीन के हांगझोऊ में एशिया गेम्स खेले जाने हैं, जिसका हिस्सा भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम भी होगी। इस टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसके लिए वह खिलाड़ियों को परख रहा है। इस बीच युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह को देवधर ट्रॉफी 2023 में मौका दिया गया है। उन्हें सेंट्रल ज़ोन की टीम का हिस्सा बनाया गया है।

वेंकटेश अय्यर करेंगे अगुवाई

Venkatesh iyer

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में काफ़ी शानदार रहा था। जिसके चलते वह इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि रिंकू सिंह की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। इसी के साथ बता दें कि वेंकटेश अय्यर को सेंट्रल ज़ोन टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिंकू सिंह के अलावा इस टीम का हिस्सा करण शर्मा, यश ठाकुर, शिवम मावी, मोहसिन खान और आकाश मधवाल होंगे।

देवधर ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला 24 जुलाई को नॉर्थ ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 3 अगस्त को सीकेम स्टेडियम में होगा। आखिरी बार टूर्नामेंट साल 2019 में खेला गया था लेकिन कोविड-19 की वजह से लगभग तीन साल तक इसका आयोजन नहीं हो सका था।

यह भी पढ़ेंअजीत अगरकर ने एशिया कप 2023 के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम, संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को दिया बड़ा मौका

bcci Venkatesh iyer Rinku Singh Asian Games 2023