Rinku Singh:भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाना है. इस सीरीज़ मे कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि रिंकू सिंह भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं है. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम के साथ मैदान पर धर्मशाला में देखा गया, जिसकी तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब रिंकू को टेस्ट सीरीज़ में नहीं चुना गया है तो वे भारतीय टीम के साथ धर्मशाला में क्या कर रहे हैं?
भारतीय टीम में नज़र आए Rinku Singh
पांचवा मैच खेलने के लिए टीम इंडिया 3 मार्च को ही धर्मशाला पहुंच गई थी, 4 मार्च को रेस्ट डे था. इस दौरान रिंकू को भी भारतीय टीम के साथ देखा गया. ऐसे में लोग कयास लगाने लगे कि वो 5वें टेस्ट में भारत की ओर से प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए देखे जाएंगे. हालांकि आपको बता दें कि धर्मशाला में टी-20 विश्व कप 2024 के फोटो शूट के लिए संभावित खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से बुलाया गया था, जिसमें रिंकू सिंह भी पहुंचे थे.
फिलहाल टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन रिंकू टी-20 विश्व कप खेलने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं. उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से न केवल आईपीएल बल्कि टीम इंडिया के लिए भी कमाल किया है.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने वाला टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. इसके अलावा उन्होंने फैंस को ये भी विश्वास दिलाया है कि भारत अपना झंडा विश्व कप को जीतकर दुनिया भर में लहराएगा. माना जा रहा है कि टीम इंडिया 2 किश्तों में यूएसए रवाना होगी. ऐसे खिलाड़ी जिनकी फ्रेंचाइजी प्ले ऑफ से बाहर होगी, वे सबसे पहले रवाना होंगे और बचे हुए खिलाड़ी दूसरे राउंड में यूएसए पहुंचेगे.
5 जून से अभियान की शुरुआत
वैसे तो 2 जून से टी-20 विश्व कप का आयोजन हो रहा है, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके अलावा टीम इंडिया लीग के अपने सभी मैच यूएसए में खेलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जूनियर खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ टी-20 विश्व कप खेलने के लिए रवाना करेगा.
ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला