विराट कोहली से बैट मिलने के बाद हवा में उड़ रहे रिंकू सिंह, अब होटल में की ऐसी हरकत, किंग कोहली को आ जाएगा गुस्सा

Published - 28 Apr 2024, 12:26 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल को केकेआर और आरसीबी के बीच सीजन की दूसरी भिड़ंत हुई थी. इस मैच में केकेआर ने 1 रन से जीत दर्ज की थी. इस मैच से पहले विराट कोहली और रिंकू (Rinku Singh) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. मैच के बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ ड्रेसिंग रुम में लौटते हुए वीडियो वायरल रहा था. फैंस तब इन दोनों के बीच की बांडिंग को काफी पंसद किया था. अब रिंकू ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर फिर से कुछ ऐसा किया है जो सुर्खियों में है. आईए पहले मैच के दिन की दोनों वीडियो और फिर हाल में रिंकू द्वारा हुई घटना पर नजर डालते हैं.

रिंकू ने तोड़ा था Virat Kohli का बैट

  • केकेआर और आरसीबी मैच से पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक बैट लेकर पहुँचे थे. वो बता रहे थे कि ये बैट टूट गई है.
  • विराट चौंक गए थे क्योंकि रिंकू ने विराट को बताया कि बैट स्पिनर को खेलते हुए टूटी थी. फिर रिंकू ने विराट से दूसरा बैट मांगा था.
  • इस पर विराट ने कहा था कि तुमने मेरा एक और बैट तोड़ा था, ये भी तोड़ दिया. तुम्हारी वजह से मेरी हालत मैच के दौरान खराब हो जाती है.
  • मैच के दौरान मिलने का वादा कर विराट वहां से चले गए थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हिट रहा था.

ये भी पढे़ं- 23 साल के इस गेंदबाज के लिए मुसीबत बने युजवेन्द्र चहल, T20 वर्ल्ड कप 2024 में खा जाएंगे जगह!

मैच के बाद भी रिंकू पड़े थे विराट के पीछे

  • केकेआर आरसीबी मैच के बाद ड्रेसिंग रुम में जब विराट (Virat Kohli) लौट रहे थे तब भी रिंकू सिंह उनके साथ साथ आए.
  • ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फैंस ने रिंकू से पूछा भी था कि बैट मिली की नहीं. विराट ने रिंकू को दूसरी बैट दे दी थी.
  • रिंकू (Rinku Singh) की सहजता की वजह से ये वीडियो भी काफी पसंद की गई थी.

विराट की बैट से क्या कर रहे रिंकू?

  • विराट कोहली (Virat Kohli) का बैट मिलने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) काफी खुश नजर आए थे. अब वो विराट के बैट के साथ उनकी कॉपी कर रहे हैं.
  • केकेआर के एक प्रमोशनल इवेंट की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रिंकू सिंह विराट जिस स्टाइल में क्रीज पर खड़े होते हैं उसकी नकल उतार रहे हैं.
  • रिंकू एक्टिंग फैंस पसंद कर रहे हैं. देखना होगा विराट कोहली का इस पर क्या रिएक्शन आता है.

ये भी पढ़ें- भारत को 2011 में चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान को जिताएगा T20 वर्ल्ड कप, टूर्नामेंट से पहले PCB ने खेला बड़ा दांव

ये भी पढ़ें- ‘हम कुछ तो…. प्लेऑफ में पहुंचते हुए बदले संजू सैमसन के सुर, अपनी टीम को लेकर कह डाली बड़ी बात

Tagged:

Rinku Singh Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.