"मिल गया दूसरा युवराज...", रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 68 रन बनाकर बचाई भारत की लाज, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मिल गया दूसरा युवराज...", Rinku Singh ने 39 गेंदों में 68 रन बनाकर बचाई भारत की लाज, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Rinku Singh: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार यानी 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, क़ेबरहा में खेला गया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 गेंद शेष रहते 180 रन बोर्ड पर लगाए. बारिश के कारण मुकाबले को रोका गया, कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने विदेशी सरजमीं 29 गेंदों में आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा  उनकी धमाकेदार पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ते नहीं थक रहे हैं.

Rinku Singh और सूर्या ने खेली तूफानी पारी

Rinku Singh

अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. यह दोनों खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. हालांकि तिलक वर्मा ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम मजबूत स्थिति में पहुंचाने की. लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सकें.

चौथे स्थान पर बैटिंग करने आए भारतीय कप्तान कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपना स्वाभाविक खेल जारी रखा. उन्होंने विदेशी सरजमीं 29 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. इस दौरान सूर्या के बल्ले से 56 रनों की पारी देखने को मिली. वहीं दूसरे छोर से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी बखूबी साथ दिया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच 70 रनों से ऊपर  की पार्टनरशिप हुई. रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  30 गेदों में अर्धशतकीय पारी. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी है. रिंकू की 68 रनों की पारी से टीम इंडिया 180 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच सकीं.

रिंकू और सूर्या की धमाकेदार बैटिंग के बाद  सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की गई. एक यूजर ने रिंकू को ट्रोल करते हुए लिखा, एक नया फिनिशर तैयार हो रहा है..दूसरे यूजर ने लिखा, सूर्या ने आज कप्तानी पारी खेली.

सोशल मीडिया पर फैंस की तारीफ

https://twitter.com/SharvanMalhotra/status/1734606170793656494

https://twitter.com/Babaristan_/status/1734607012267458568

https://twitter.com/atifmanzoor105/status/1734607037345284385

यह भी पढ़े: अगले वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी के भाई को मिली जगह

Rinku Singh SA vs IND 2023