ृRinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.
5वें नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभाने आए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते करीब 350 के स्ट्राइक रेट से रन कूट डाले. उनकी धमाकेदार बैटिंग का वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Rinku Singh ने 350 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. रिंकू ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए करीब 350 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 31 रन कूट डाले.
जिसके लिए उन्होंने केवल 9 गेंदे ही. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 234 रनों का स्कोर हासिल कर सकी. रिंकू की इस बैटिंग का वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर साझा किया.
MS Dhoni को मानते है अपना आइडियल
टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान एम धोनी ने काफी मैच फिनिश करते हुए जीताए हैं, इसलिए धोनी की गिनती दुनिया के बेस्ट फिनिशर के रुप में होती है. वहीं टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) धोनी को अपना आइडियल मानता है.
उन्ही की तरह मैच फिनिश कनरना भी पसंद है. क्योंकि रिंकू ने कई बार सिद्ध कर दिया है कि उनमें मैच जिताने काबिलियत है. उन्होंने टी20 में 7 पारियां खेली है. जिसमें 3 पारियों में उन्होंने मैच खत्म करके दिया है. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में, आईपीएल में गुजरात के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में पिछली दो पारियां फिनिशनर की भूमिका अदा की .
Rinku Singh providing the finishing touch once again 😎
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
25 runs off the penultimate over as 200 comes 🆙 for #TeamIndia 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hA92F2zy3W