"मुझे खुद पर..." रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर SIX जड़ ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, मैच के बाद कही बड़ी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मुझे खुद पर..." Rinku Singh ने आखिरी गेंद पर SIX जड़ ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, मैच के बाद कही बड़ी बात

Rinku Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कमाल कर दिया. उन्होंने धासू अंदाज में इस सीरीज में आगाज किया. भारत ने इस रोमांचित मुकाबले को रिंकू की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल. भारत को 1 गेंद में जीत के लिए 1 रन चाहिए था. रिंकू ने अपने ही अंदाज में छक्का जड़ भारत को जीत दिला दी. इस मैच के बाद रिंकू काफी भावुक हो गए और बताया कि वह इस कंडीशन से किस तरह पार पाते हैं?

मैच के बाद Rinku Singh ने दिया बयान

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस टीम कोई काफी ऐसे मैच जिताए हैं. घरेलू क्रिकेट में भी वह आखिरी ओवर में मैच जिताने का कारनामा कर चुके हैं. जब रिंकू ऐसी सिचुएशन में बैटिंग करने आते है तो फैंस और उनके समर्थकों को उन पर पूरा भरोसा होता हैं कि वह मैच जीता देंगे. क्योंकि उन्हें खुद पर काफी विश्वास है और वह कई बार यह करिश्मा कर चुके हैं. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

"मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा था, कि आखिरी गेंद पर मैं मैच जिता दूंगा. आईपीएल में भी पहले ऐसे कई बार कर चुका हूं, खासकर से उन 5 छक्कों के बाद तो मेरी जिंदगी ही बदल गई आज सभी मुझे उसी वजह से याद रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि मैं मैच जिता दूंगा ये काफी अच्छा लगता है"

अभिषेक नायर और आशीष नेहरा ने की रिंकू की तारीफ

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh क्रिकेट की दुनिया में सबसे उबरता चेहरा है. जिन्होंने अपनी  बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बना लगी है. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छिपी है. लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी कमियों को कभी आड़े नहीं आने दिया.  यूपी के अलीगढ़ के आने वाले रिंकू सिंह ने क्रिकेट बनने के लिए झाडू-पौछा भी किया. मगर उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. इसलिए अभिषेक नायर और आशीष नेहरा ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा,

''जो मैंने इसका ग्रोथ देखा है उसका श्रेय इन्हीं को जाता हैय बहुत कम खिलाड़ी है जो तीन-चार साल आईपीएल में नहीं खेलकर भी जब आपको चार साल बाद चांस मिलता है तो आके ऐसा परफॉर्म करना, मैं मानता हूं कि इसका क्रैडिट इन्हें ही जाना चाहिए.

ये कभी टूटे नहीं. चोट के कारण वह एक साल आईपीएल नहीं खेल पाए थे, उसके बाद इन्होंने कॉल करके मुझे कहा था कि सर आप मुझे ले लेना, इस बार मैं बहुत अच्छा करूंगा. तब मैंने कहा था कि केकेआर तो आपको छोड़ेगा नहीं.''

यह भी पढ़े: मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां

Rinku Singh IND vs AUS 2023