New Update
आईपीएल (IPL)में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और इस लीग का आनंद उठाते हैं. पैसों की बारिश के अलावा इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल में स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा भी रहता है.
भारतीय टीम में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल को अधिक तवज्जो देते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेलना पहले पसंद करते हैं, जबकि आईपीएल इनकी दूसरी प्राथमिकता होती है. इस लेख में हम एक ऐसे ही खिलाड़ी का ज़िक्र करने वाले हैं, जो देश को पहले रखता है और आईपीएल को बाद में महत्व देता है.
पहले देश बाद में IPL
- हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की, जिन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023)में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंद में 5 छक्का जड़ अपने करियर में चार चांद लगा दिया.
- इस पारी के बाद रिंकू को दुनिया भर में न सिर्फ एक नई पहचान मिली, बल्कि टीम इंडिया के लिए खेलना का सपना भी साकार हुआ.
- फिलहाल रिंकू आईपीएल में केकेआर की ओर से हिस्सा लेते हैं, जबकि इन दिनों वे विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से अमेरिका पहुंचे हुए हैं. रिंकू के लिए देश पहले है और बाद में वे आईपीएल को तरजीह देते हैं.
अपने बयानो से कर चुके हैं स्पष्ट
- रिकूं सिंह ने आईपीएल 2023 में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली थी. ऐसे में उन्होंने इस दौरान कहा था कि आईपीएल में उन्हें जितने पैसे मिलते हैं वो काफी है, देश उनके लिए पहले है.
- केकेआर उन्हें एक सीज़न के लिए 55 लाख की सैलरी देती है. इस विषय पर रिंकू ने कहा था कि मेरे लिए 55 लाख ही काफी है.
- इसके अलावा आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने कहा था कि अब सिर्फ विश्व कप 2024 की ट्रॉफी उठानी है. भारत के लिए विश्व कप जीतने की भूख इस खिलाड़ी में काफी है. ऐसा उनके बयानों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
कैसा रहा IPL 2024?
- आईपीएल 2023 (IPL 2023)में 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ रन बनाने वाले रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024)औसतन रहा.
- उन्होंने इस सीज़न खेले गए 14 मैच में 18.67 की औसत के साथ 168 रन बनाए थे. वहीं भारत के लिए अब तक उन्होंने 2 वनडे मैच में 27.50 की औसत के साथ 55 रनों को अपने नाम किया है, जबकि टी-20 में ये आकंड़ा बिलकुल अलग है.
- उन्होंने अब तक खेले गए 15 टी-20 मैच में 89 की शानदार औसत के साथ 356 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर