रिंकू सिंह का एशिया कप से कटा पत्ता, नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच, ये बल्लेबाज करेगा नंबर-5 पर रिप्लेस

Published - 30 Aug 2025, 08:21 AM | Updated - 30 Aug 2025, 08:38 AM

Rinku Singh, Asia Cup 2025 , Team India

Rinku Singh : रिंकू सिंह का चयन एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में हुआ है। स्क्वॉड का ऐलान होने से पहले उनका नाम संभावित 15 सदस्यीय टीम में भी नहीं था, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मुख्य 15 खिलाड़ियों में शामिल कर सभी को चौंका दिया। भले ही वो दल का हिस्सा बन गए हैं लेकिन उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह नंबर-5 पर उन्हें रिप्लेस करने के लिए इस बल्लेबाज ने अपनी दावेदारी ठोक दी है।

Rinku Singh टीम इंडिया से होंगे बाहर

रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि उनके टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना न के बराबर नजर आ रही है।

टीम मैनेजमेंट उनकी जगह शिवम दुबे को खिला सकते हैं। सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर, हार्दिक पांड्या पाँचवें नंबर पर और शिवम दुबे छठे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद अक्षर पटेल और फिर गेंदबाज़ों को मौका मिलेगा।

ये भी पढिए : अब देश का झंडा गाड़ने अमेरिका दौरे पर रवाना होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या (कप्तान), गिल, संजू, बुमराह....

शिवम दुबे को नंबर-5 पर मिल सकता है मौका

शिवम दुबे को रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तरह टीम इंडिया में खिलाने का मकसद सबसे पहले तो यह है कि वो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी करते हैं। साथ ही, वह स्पिनरों को भी बखूबी खेलते हैं।

यह तो जगजाहिर है कि दुबई की पिच पर स्पिनर काफी मददगार साबित होते हैं, इसलिए पूरी संभावना है कि ज़्यादातर टीमें एशिया कप में प्लेइंग 11 के लिए ज़्यादा स्पिनरों को मैदान में उतारेंगी। अगर ऐसा होता है, तो शिवम टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह में चुने जाने के लिए पहली पसंद होंगे।

रिंकू को सबका प्लेइंग-XI में जगह बनाने के लिए अपनी तरफ खींचना होगा सभी का ध्यान

हालांकि, ऐसा नहीं है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को किसी मैच में मौका नहीं मिलेगा। उन्हें प्लेइंग 11 में मौका ज़रूर मिलेगा। लेकिन वह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चुने जाने की पहली पसंद शायद नहीं होंगे। ऐसे में उनके हालिया प्रदर्शन को कोच और कप्तान का ध्यान लगातार अपनी ओर खींचना होगा।

मालूम हो कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हाल ही में यूपी टी20 लीग में शतक जड़ा था। उन्हें इसी तरह का लगातार प्रदर्शन दिखाना होगा। ठीक वैसे ही जैसे संजू सैमसन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि सैमसन ने केरल प्रीमियर लीग में अब तक पिछले तीन मैचों में क्रमशः 121, 89 और 62 रन की शानदार पारी खेली है। रिंकू को भी लगातार कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा।

टी20 में यूपी के खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा?

अगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शिवम दुबे के प्रदर्शन की बात करें, तो रिंकू ने 33 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने मध्यक्रम में खेलते हुए 42 की दमदार औसत से 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 161 के शानदार स्ट्राइक रेट से ये रन बनाकर अपनी काबिलियत साबित की है।

शिवम दुबे ने भारत के लिए 35 मैच खेले हैं और 140 की स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से कुल 531 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 13 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट लेना है।

शिवम का अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है?

शिवम ने भारत के लिए 35 टी20I मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.23 की औसत और 140.10 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20I में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में, उन्होंने 13 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/30 है। शिवम 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 गेंदों में 27 रन बनाए थे।

ये भी पढिए : रिंकू सिंह और शिवम दुबे को एशिया कप टीम से बाहर करने को तैयार चयनकर्ता, ये 2 खिलाड़ी खा रहे इनकी जगह

Tagged:

team india Rinku Singh Shivam Dube cricket news Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

रिंकू सिंह एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह एक बाए हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज और कभी-कभार ऑफ स्पिन गेंदबाज़ भी हैं। उन्होंने अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ द विलेज में खेलते हुए भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। 2024 में वो चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में वह यूपी की ओर से खेलते हैं।

शिवम दूबे एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और मध्यम गति से दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने नवंबर 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इंडियन प्रीमियर लीग में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।