रिंकू सिंह या यशस्वी जायसवाल, वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी बनेगा BCCI की पहली पसंद, टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rinku Singh या Yashasvi Jaiswal? वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी बनेगा BCCI की पहली पसंद

आईपीएल 2023 में तूफानी पारी खेलकर कई सारे बल्लेबाज़ों टीम इंडिया के सिलेक्टर्स की नज़रों में आए हैं. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)और कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस सीज़न सबसे ज्यादा प्राभावित किया है.

दोनों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए अपना मज़बूत दावा ठोक दिया है. वहीं इस साल आने वाला वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी बोर्ड तैयारी कर चुका है. लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों में किसी एक को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इसके पीछे की वजह हम आपको बताने वाले हैं

किसी एक बल्लेबाज़ को मिलेगा मौका

publive-imageगौरतलब है कि साल 2023 का आईपीएल दोनों बल्लेबाज़ों के लिए शानदार रहा है. रिंकू सिंह ने अपनी आतिशी पारी का मुज़ायरा पेश किया तो यशस्वी जायसवाल ने इस बार रनों की बारिश की है. लेकिन भारतीय टीम में किसी एक ही खिलाड़ी को मौका मिलेगा. इसके पीछे की वजह हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं.

सिलेक्टर्स नहीं दिखाएंगे भरोसा

publive-imageदरअसल यश्स्वी जायसवाल एक सलामी बल्लेबाज़ हैं. वनडे क्रिकेट में भारत के पास कई बेहतरीन ओपनर मौजूद है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, शिखर धवन जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ भारत के लिए बेहतरीन विकल्प है. इन बिल्लेबाज़ो के पास वनडे क्रिकेट और विश्व-कप में अनुभव की कोई कमीं नहीं है. ऐसे में सिलेक्टर्स इन अनुभवी बल्लेबाज़ों को छोड़कर युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल पर भरोसा नहीं दिखाएंगे. इसलिए शायद यश्स्वी को विश्व कप 2023 में शामिल नहीं किया जा सकता है.

रिंकू सिंह है प्रबल दावेदार

publive-imageगौरतलब है कि टीम इंडिया के पास लोअर ऑर्डर में हमेशा से एक विस्फोटक बल्लेबाज़ की कमीं रही है. लोअर ऑर्डर पर नज़र डालें तो रवींद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नज़र नहीं आता है. ऐसे में रिंकू सिंह को सिलेक्टर्स लोअर ऑर्डर में मौका दे सकते हैं. रिंकू सिंह ने इस सीज़न केकेआर की ओर से खेलते हुए लोअर ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस लिहाज़ से उनकी जगह पक्की दिखाई दे रही है.

दोनों ने की है रनों की बारिश

publive-imageआरआर की ओर से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न 14 मैच में 48.08 की औसत के साथ 625 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. वहीं रिंकू सिंह ने सीज़न की शुरुआत में ही पांच गेंद में पांच छक्के जड़ कर साबित कर दिया था कि उनका सीज़न दमदार रहने वाला है. उन्होंने केकेआर की ओर से लोअर ऑर्डर में खेलते हुए 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 4 अर्धशतक भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: “ऐसे कितने आए और गए…”, कपिल देव ने शुभमन गिल के खिलाफ उगला जहर, सचिन-विराट से तुलना कर दिया बेतुका बयान

yashasvi jaiswal World Cup Rinku Singh IPL 2023