BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसममें कई युवा खिलाड़ियों को पहली भारत भारतीय टीम के लिए चुना गया. जबकि आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को निराश हाथ लगी है. जिसमें एक नाम अलीगढ के रिंकू सिंह (Rinku Singh) का भी है.
वनडे और टेस्ट सीरीज नजरअंदाज किए जाने के बाद माना जा रहा था कि उन्हें 5 मैचों की टी20 सीरीज में चुना जा सकता है. लेकिन बीसीसीआई मे ऐसा नहीं किया. जबकि आईपीएल में फ्लॉप रहे रियान पराग (Riyan Parag) को मौका दिया है. जिसके बाद सिलेक्शन कमेटी पर सवाले खडे़ किए जाने लगे हैं.
BCCI ने Rinku Singh को नहीं दिया मौका
बीसीसीआई द्वारा 5 जुलाई को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. जिसमें यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा और बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया गया है. जबकि संजू सैमसन और आवेश खान की वापसी हुई है. लेकिन आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) का सिलेक्शन नहीं हुआ. जिसके बाद फैंस लेकर पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भीअपनी नाराजगी जाहिर की.
रिंकू ने रियान पराग से किया बेहतर प्रदर्शन
दरअसल, इस साल सीनियर टीमों के एशिया कप से पहले इमार्जिंग एशिया कप 2023 भी खेला जाना है, जिसके लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. हैरानी की बात ये है कि इसमें एशिया कप के लिए भारत ए में रियान पराग (Riyan Parag) का सिलेक्शन किया गया है. लेकिन उनके टीम में चुने जाने के बाद बीसीसीआई के नीयत पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. क्योंकि आईपीएल के आधार पर उनका सिलेक्शन किया गया है. जो कि कोई खास नहीं रहा है.
रियान पराग में आईपीएल 2023 में राजस्थान के लिए 7 मैच खेले. जिसमें 13 घटिया औसत से सिर्फ 78 रन बनाए. जिसमें 20 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका चुना जाना कहीं ना कहीं अखरता है.
क्योंकि आप रिंकू सिंह जैसे टैलेंड खिलाड़ी को बाहर नहीं बिठा सकते हैं. बता दें रिंकू का रियान पराग से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. रिंकू ने साल 2023 में आईपीएल में केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 14 मैचों में 474 रन बनाए. जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल रहे.
आयरलैंड दौरे से भी कटेगा पत्ता
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को अगस्त में आयरलैंड का दौरा करना है. जहां 3 मैचों की 3 टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें एक बार फिर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को को निराशा हाथ लग सकती है. उन्हें बीसीसीआई द्वारा इस सीरीज में भी नजरअंदाज किया जा सकता है. अगर रियान पराग और यशस्वी जायस्वाल इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं उन्हें आयरलैंड दौरे पर भी खेलते हुए देखा जा सकता है.