आयरलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएगा भारत का ये सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित शर्मा की बढ़ गई टेंशन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rinku Singh , Team India , IND vs IRE

IND vs IRE: टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और आयरलैंड के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी, इस पर काफी चर्चा हो रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी? इसका जवाब जल्द मिल जाएगा। लेकिन ये तय है कि भारत की प्लेइंग 11 में एक मैच विनर खिलाड़ी को मौका नहीं मिलेगा। खास बात ये है कि अगर इस प्लेयर को मौका मिलता है तो भारत को काफी फायदा हो सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको जानते हैं।

IND vs IRE मैच में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह

  • भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह को मौका नहीं मिलेगा।
  • आपको बता दें कि सेलेक्टर्स ने उन्हें मुख्य 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना है। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।
  • उनके अलावा शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान को भी बैकअप का हिस्सा बनाया है। ये तीनों खिलाड़ी भले ही मुख्य टीम में शामिल होने के हकदार नहीं थे। लेकिन, रिंकू सिंह डिजर्व करते थे।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज होने के साथ-साथ मैच फिनिशर भी हैं।

रिंकू ने एक भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर बनाई जगह

  • रिंकू सिंह दोहरी क्षमता के साथ टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार थे। लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। चयनकर्ता ने 25 वर्षीय खिलाड़ी को न चुनने का कारण टीम संयोजन बताया।
  • लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ये एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिंकू मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते थे।
  • साथ ही लंबे समय से भारतीय टीम में मैच फिनिशिंग खिलाड़ी की समस्या रही है, जिसे वो खत्म करने की क्षमता रखते हैं और उन्होंने खुद को साबित भी किया है।
  • लेकिन मुख्य टीम में जगह बनाने में वो नाकाम रह गए। यही वजह है कि वह भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) मैच में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सकेंगे।

रिंकू सिंह का प्रदर्शन

  • हालांकि रिंकू सिंह टीम इंडिया में मुख्य टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो आईसीसी से बात करके उसे टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
  • उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 15 टी20 मैचों में 356 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 176.23 और औसत 89 रहा है।

ये भी पढ़ें :“अबे ओ गेंडे…” आजम खान और बाबर आजम के बीच प्रैक्टिस में हुई लड़ाई! एक दूसरे को जमकर दी गालियां, VIDEO वायरल

team india Rinku Singh IND vs IRE