Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 2 मई सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें अंत में जीत केकेआर की हुई. लगातार पांच मुकाबले हारने के बाद कोलकाता यह मुकाबला 7 विकेट से जीत गई. इस मैच में केकेआर के हीरो रहे विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह. जिन्होंने टीम के लिए बेहतरीन अंदाज़ में मैच फिनिश किया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. ऐसे में रिंकू (Rinku Singh) ने मैच जीतने के बाद बड़ा बयान दिया है.
"पिछले पांच साल से अपने मौके का इंतजार कर रहा था"
उत्तर प्रदेश के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीतने के बाद खुद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 साल से अपने मौके का इंतज़ार कर रहे थे. साथ ही उन्होंने अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नितीश राणा और टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन्हें क्या सलाह दी थी. रिंकू सिंह ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,
"अलीगढ़ से बहुत सारे खिलाड़ी रणजी खेल चुके हैं, लेकिन मैं आईपीएल खेलने वाला पहला खिलाड़ी हूं. यह एक बड़ी लीग है और ज़ाहिर तौर पर यहां काफी प्रेशर रहता है. मैं पिछले पांच साल से अपने मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने बहुत मेहनत की, चोट से वापसी की और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, भैया (राणा) और बैज़ (मैकुलम) ने मुझे अंत तक रुकने और इसे खत्म करने के लिए कहा."
Rinku Singh ने आतिशी पारी खेल मैच किया फिनिश
आपको बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के लिए नाबाद 42 रन की तूफानी पारी खेली है. उन्होंने महज़ 23 गेंदों का सामना कर आरआर के खिलाफ 42 रन जड़ दिए. जिसमें इनके बल्ले से 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को भी मिला. साथ ही इनका स्ट्राइक रेट भी इस पारी के दौरान कमाल का था, यह 182 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे. रिंकू ने केकेआर के लिए शानदार अंदाज़ में मैच को फिनिश किया और अंत तक नाबाद रहे. ऐसे में यह कोलकाता के लिए इस मैच में जीत के हीरो साबित हुए.
यह रिंकू की एक मैच विनिंग पारी थी. इन्होने अपनी इस शानदार पारी के ज़रिए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. अगर इन्होने आईपीएल 2022 में आगे भी इस तरह से ही बल्लेबाज़ी की तो यह इंडियन सेलेक्टर्स की नज़रों में आ सकते हैं.