5 गेंदों में 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को आया टीम इंडिया से बुलावा! खुद बल्लेबाज ने तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी

Published - 17 Apr 2023, 05:24 AM

5 गेंदों में 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को आया टीम इंडिया से बुलावा! खुद बल्लेबाज ने तस्वीर शेयर क...

आईपीएल 2023 में पहली बार मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार के दिन आमने सामने थी. मुंबई इंडिंयस ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया और अंक तालिका में 2 अंक प्राप्त कर लिए. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में एक दूसरे के साथ खेल भावना से मिलते दिखाई दिए. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की मुलाकात ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी. मैच के बाद ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बात चीत करते दिखाई दिए और इस मुलाकात के बाद रिंकू सिंह का बुलावा टीम इंडिया के लिए आ सकता है.

वायरल हो रही है तस्वीर

तस्वीर को मुंबई इंडिंयस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया और शानदार कैप्शन भी दिया. मुंबई ने इस तस्वीर पर लिखा, "जब हिटमैन (Rohit Sharma) से मिले रिंकू,अलर्ट दोनो मैदान से बाहर मारना पसंद करते हैं". तस्वीर को केकआर और एमआई के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बहरहाल रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ-साथ टीम इंडिया के नियामित कप्तान भी है ऐसे में वह रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं.

लोग कर रहे हैं मज़ेदार कमेंट्स

एक यूज़र ने लिखा की ये टीम इंडिया में बुलावे का अलर्ट है वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा दोनों गेंद को छक्का मारना काफी पसंद करते हैं. तीसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा टैलेंट को टैलेंट ही पहचानता है. वही किसी अन्य यूज़र ने दोनों को आरआर फैमली का हिस्सा बताया और कहा आर फॉर रिंकू आर फॉर रोहित. बहरहाल ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है और फैंस, रिंकू को टीम इंडिया के लिए खेलने की गुहार लगा रहे हैं.

रिंकू ने खेली थी तूफानी पारी

दरअसल केकेआर ने मुंबई से पहले अपना मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ खेला था. जहां रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी तूफानी पारी के आगे गुजरात को बेबस कर दिया था. केकेआर को इस मुकाबले के आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी. रिंकू ने भी अपनी आतिशी पारी खेलते हुए यश दयाल की लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़ मैच को अपने पाले में कर लिया था. रिंकू की इस पारी की प्रशंसा विश्व भर में की गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान के सिर सजा नंबर-1 का ताज, तो मुंबई ने लगाई लंबी छलांग, डबल हेडर के बाद POINTS TABLE में हुआ बड़ा उलटफेर

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2023 Rinku Singh MI vs KKR