Rinku Singh

Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) में एंट्री हो गई है। वह जल्द ही इस टूर्नामेंट में इंडिया बी टीम का हिस्सा होंगे। दलीप ट्रॉफी के लिए पहले जब खिलाड़ियों का चयन हुआ था तो रिंकू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब उन्हें बाकी बचे मुकाबलों के लिए बुलाया गया है। बता दें कि वह अभी यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में मेरठ मैवेरिक्स की कप्तानी कर रहे हैं। वह जल्द ही इस लीग को छोड़कर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा लेंगे और इंडिया बी के साथ जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ नाक कटवा देगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, दीमक की तरह टीम इंडिया को कर रहा है खोखला

ये खिलाड़ी होगा Rinku Singh का कप्तान

  • दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया बी की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हीं की कप्तानी में रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी खेलते हुए नजर आएंगे। रिंकू के अलावा उत्तर प्रदेश के चार और खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। दिलीप ट्रॉफी के लिए बुलावा आने पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

‘मैं और भी ज्यादा एक्साइटेड फील कर रहा हूँ’

  • दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के लिए चुने जाने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को दिए इंटरव्यू में रिंकू ने कहा, ”मेरा काम कड़ी मेहनत करना है और मुझे दलीप ट्रॉफी के लिए बुलाए जाने पर बहुत खुशी हो रही है। जब टीमों की शुरुआत में घोषणा की गई थी, तो मुझे चुना नहीं गया था। पहले मैं निराश था। आज, मैं और भी एक्साइटेड फील कर रहा हूं क्योंकि मैं प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेलूंगा।”

रिंकू सिंह का क्रिकेटिंग करियर

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अब तक भारतीय टीम (Team India) के लिए टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उनका फर्स्ट क्लास में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 23 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 59.71 की औसत से 418 रन बनाए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास में उन्होंने 47 मैचों में 54.7 के औसत से 3173 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः दलीप ट्रॉफी में रनों के अंबार के बावजूद इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर गए गंभीर, नहीं दिया बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका