रिंकू सिंह की चमकी किस्मत, खेलेंगे टीम इंडिया के लिए पांचवा टी20, इस फ्लॉप बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
Published - 07 Nov 2025, 09:51 AM | Updated - 07 Nov 2025, 09:52 AM
Table of Contents
Rinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अभी तक सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे। जब से गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल संभाला है, तब से लेकर अब तक रिंकू को मौके मिलने में गिरवाट आई है।
हालांकि, पांचवें टी20 मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) की किस्मत चमक सकती है और उन्हें एक फ्लॉप बल्लेबाज से रिप्लेस किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं किसके स्थान पर मिल सकती है रिंकू को जगह।
ये खिलाड़ी हो सकता हैं पांचवें मैच से बाहर
भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से पांचवें टी20 मैच में ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसे कंगारुओं का गढ़ भी कहा जाता है। यहां पर मेजबान को हराना युवा भारतीय टीम के लिए काफी बड़ी चुनौती होने वाली है, लेकिन कोच गंभीर इस मैच में तिलक वर्मा को बाहर करके रिंकू सिंह (Rinku Singh) को चांस दे सकते हैं।
दरअसल, तिलक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पूरे चार मैच खेले हैं, जिसकी तीन पारियों में उनके बल्ले से 11.33 की मामूली औसत और 100 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 34 रन निकले हैं।
रिंकू हो सकते हैं मजबूत विकल्प
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर या तो फील्डिंग करते नजर आएं हैं या फिर मैदान पर खिलाड़ियों को केवल पानी पिलाने का काम उन्हें सौंपा गया है। लेकिन अब पांचवें टी20 में रिंकू एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं।
दरअसल, रिंकू किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन उनका उपयोग नंबर चार या नंबर पांच बल्लेबाज के रूप में कर सकता है, साथ ही रिंकू (Rinku Singh) आसानी से बड़े-बड़े हिट्स लगा सकते हैं, जो उन्हें अन्य बल्लेबाजों से खतरनाक बनाता है।
Rinku Singh के शानदार आंकड़े
रिंकू सिंह ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। लेकिन, इसके बाद से अब तक वह केवल 34 मैच खेलने में सफल हुए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 25 पारियों में 42.30 की दमदार औसत और 161.76 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 550 रन बनाए हैं।
रिंकू (Rinku Singh) टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक भी ठोक चुके हैं। लेकिन इन शानदार आंकड़ों के बावजूद कोच गंभीर उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं। बता दें कि, रिंकू ने 15 अक्टूबर 2025 को आंध्र के खिलाफ नाबाद 165 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
भारत जीत सकता है सीरीज
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा। दरअसल, अब तक सीरीज में चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच बारिश में धुल गया था तो दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, तीसरे और चौथे मैच में एकतरफा जीत के साथ भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी।
अब अगर भारत पांचवां टी20 जीतने में सफल रहता है तो ट्रॉफी पर भारत का कब्जा होगा और अगर ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 जीत जाता है तो फिर सीरीज दो-दो की बराबरी पर समाप्त होगी। खास बात यह है कि भारत इस सीरीज में अब हार नहीं सकता है। लेकिन कप्तान सूर्या पांचवां मैच जीतकर अपने श्रृंखला जीतने के अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर