रिंकू सिंह की अचानक चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rinku Singh की अचानक चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की किस्मत ने नई करवट ले ली है। उन्हें अचानक ही भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम में जगह मिल गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीते रविवार पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है। जिसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की वापसी हो चुकी है। इसी कड़ी में अब रिंकू सिंह को भी बीसीसीआई की ओर बड़ा इनाम मिला है।

Rinku Singh की होने वाली है एंट्री

  • दरअसल, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में तो जगह नहीं मिली है लेकिन उन्हें दलीप ट्रॉफी में जगह मिलने जा रही है।
  • टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार रिंकू सिंह को इंडिया-बी में एंट्री मिलने वाली है। गौरतलब है कि बीसीसीआई की ओर से दलीप ट्रॉफी के पहले चरण के लिए 14 अगस्त को 4 टीमों का ऐलान किया था।
  • जिसमें कुल मिलाकर 61 खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। रिंकू का नाम इससे नदारद था तो खुद उनसे सवाल हुआ था।
  • जिसके जवाब में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा था कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। साथ ही उन्होंने संभावना जताई थी कि भविष्य में उनको मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - 10 दिन पहले ही रोहित शर्मा ने तैयार की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन, गिल-सरफराज बाहर, इन 2 युवाओं का डेब्यू

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

  • अब सवाल ये खड़ा होत है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंडिया-बी में किस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि 19 सितंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी 12 सितंबर से अभ्यास शुरू कर देंगे।
  • लिहाजा जो खिलाड़ी 16 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं संभावना है कि वो दलीप ट्रॉफी में अब और हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में रिंकू को इंडिया-बी में सरफराज खान की जगह मिल सकती है।
  • दोनों ही मिडल ऑर्डर में धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Rinku Singh को जल्द टेस्ट टीम में भी मिलेगा मौका!

  • रिंकू सिंह ने भले ही आईपीएल में यश दयाल को 1 ओवर में 5 छक्के जड़कर नाम कमाया हो लेकिन इसके पीछे सालों की मेहनत भी है।
  • उत्तरप्रदेश की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक अपने करियर में 47 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 54 की शानदार औसत के साथ 3173 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 163* का है, रिंकू को जल्द ही टेस्ट टीम में भी मौका मिल सकता है इसकी भविष्यवाणी पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें - IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ नाक कटवा देगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, दीमक की तरह टीम इंडिया को कर रहा है खोखला

team india IND vs BAN Rinku Singh