"अच्छा तो लगेगा लेकिन मैं...", रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर तोड़ी चुप्पी, इस बयान से जीत लिए करोड़ों दिल

Published - 22 May 2023, 05:29 AM

रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर तोड़ी चुप्पी, इस बयान से जीत लिए करोड़ों दिल

रिंकू सिंह : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ सका. घरेलू मैदान यानी ईडन गार्डन्स पर शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में केकेआर को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 1 रन से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता यह मैच जीत जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। केकेआर भले ही यह मैच हार गई हो लेकिन टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह ने इस सीजन में सबका दिल जीत लिया। इस बीच रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा

रिंकू सिंह ने भारतीय टीम में चयन के सवाल पर कहा

बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रिंकू सिंह को भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह का दावेदार बताया था. हालांकि, शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ केकेआर की एक रन की हार के बाद जब रिंकू ने मीडिया से बात की, तो उन्होंने कहा, "जब किसी का सीजन अच्छा जाता है तो सभी को अच्छा लगता है। मेरा भी अच्छा रहा है। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं नहीं सोच रहा हूं कि भारतीय टीम में चयन होगा। मैं घर जाउंगा। मेरी जो प्रैक्टिस है, मेरी जिम है, मैं फिर वही करूंगा।

रिंकू ने आगे बताया कि इस सीजन में उनके लिए क्या बदला. कहा-'परिवार वाले बहुत खुश हैं। कई चीजें अच्छी हुई हैं। लोग पहले जानते थे... (लेकिन) जब से उन्होंने पांच छक्के लगाए हैं, तब से उन्हें काफी सम्मान मिलना शुरू हो गया है। बहुत से लोग जानने लगे हैं।

LSG के खिलाफ मैच नहीं जिता पाने पर बोले रिंकू

बता दें कि आखिरी 3 गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. लेकिन यहां रिंकू से गलती हो गई। इस बारे में बात की। रिंकू सिंह ने कहा, "मैं पूरी तरह से निश्चिंत था और सोचा कि जो होगा देखा जाएगा। हां, (गुजरात टाइटन्स के खिलाफ) लगातार पांच छक्के मारने का विचार मेरे दिमाग में आया। मैं सिर्फ एक गेंद दूर था (छक्का मारने से) इसे याद किया और यह एक चौका था।

रिंकू सिंह के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा

I will just do my job': Rinku Singh reacts to Indian team selection aspirations | IPL 2023

मालूम हो कि मौजूदा आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा बात करें लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच की तो रिंकू ने 33 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी खेली. हालांकि टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जैसी स्थिति थी जब रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।

Tagged:

Rinku Singh kkr vs lsg indian team