अगर IPL ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी देगी मुंह मांगी कीमत

Published - 16 Mar 2024, 06:39 AM

अगर IPL ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी देगी मुंह मांग...

भारतीय मूल की टी20 लीग आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है। क्रिकेट जगत के घातक खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए लुटाने के लिए तैयार रहती है। पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान भी खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार हुई थी।

इस बीच मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। इन दोनों को अपनी टीम से जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी ने तिजोरी खाली कर दी। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि अगर टीम इंडिया के तीन दमदार खिलाड़ी नीलामी में उतरते हैं तो टीमें उन पर बड़ा दांव खेल सकती हैं।

इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये देने को तैयार हो जाएगी। आज इस लेख में हम आपको इन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर ये 3 भारतीय खिलाड़ी आईपीएल (IPL) ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाने की काबिलियत रखते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन खिलाड़ी पर....

IPL ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी

रिंकू सिंह

IPL

रिंकू सिंह, एक ऐसा नाम जिसने पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) से ही उनका बल्ला आग उगल रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत अच्छे से साबित की। वहीं, अब उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

रिंकू सिंह के पास निचले क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी करने की क्षमता है। उन्होंने आईपीएल के 31 मैच की 29 पारियों में 36.25 की औसत से 725 रन बनाए हैं। जबकि भारत के लिए दो वनडे और 15 टी20 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से क्रमशः 55 रन और 356 रन निकले हैं। बता दें कि इस समय रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

रोहित शर्मा

दमदार बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो नामुमकिन है. हर कोई इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि वह किस स्तर के आईपीएल (IPL) खिलाड़ी हैं। बतौर बल्लेबाज और कप्तान उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसकी वजह आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी का टाइटल अपने नाम करने में सफल रहे।

रोहित शर्मा ने 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू किया। इस दौरान वह 243 मैचों में 6211 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130.00 का है और उनके नाम एक शतक और 42 अर्धशतक हैं। वहीं, आईपीएल में उनके कप्तानी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 से मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी।

उनके नेतृत्व में टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी। इसी के साथ वह यह साबित करने में सफल रहे कि उनके पास विजयी टीम बनाने की काबिलियत है। लिहाजा, कोई भी फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ी को पाने का मौका छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकती।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व के घातक गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई हारे हुए मुकाबले जिताए हैं। हर उभरता हुआ खिलाड़ी उनके जैसा बनने का सपना देखता है। वहीं, आईपीएल फ्रेंचाइजी भी अपने खेमे में जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को शामिल करना चाहती हैं।

वहीं, उनकी हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर जसप्रीत बुमराह ऑक्शन में उतर गए तो उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों के बीच जंग छिड़ जाएगी। लिहाजा, यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑक्शन में उन पर 50 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है। जसप्रीत बुमराह के आईपीएल (IPL) करियर की बात की जाए तो उन्होंने 120 मैच में 145 विकेट झटकी है।

इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.4 और औसत 23.31 रहा। इसके अलावा फ्रेंचाईजियों के पास जसप्रीत बुमराह को खरीदने का एक और कारण है उनकी लोकप्रियता। फैंस उन्हें खेलते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर वह किसी नए टीम के साथ जुडते हैं तो उसकी ब्रांड वैल्यू में वृद्धि होना तय है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

ipl Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.