कप्तान अय्यर की इंग्लिश से पीछा छुड़ाते नजर आए Rinku Singh, वायरल हो गया VIDEO
Published - 03 May 2022, 01:33 PM

आईपीएल 2022 में इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस साल चर्चाओं में बने हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिले मौके बाद वो चर्चाओं में हैं. पिछले 5 साल से इस टूर्नामेंट मेंक डेब्यू के लिए मौके का इंतजार कर रहे रिंकु सिंह इस साल के भी शुरूआती मुकाबलों में सिर्फ और सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आ आए थे. लेकिन, जब उन्हें खुद को भुनाने और साबित करने का मौका मिला तो इसे उन्होंने अच्छी तरह से भुनाया. इसी बीच रिंकु सिंह (Rinku Singh) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.
रिंकु सिंह की वायरल हुई इंग्लिश क्लास
दरअसल रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 42 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता 3 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस जीत के बाद इस युवा खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नावाजा गया. लगतार 5 मैचों में मिली करारी शिकस्त के बाद इस जीत ने कोलकाता के खिलाड़ियों को सुकून जरूर दिया है.
इसके बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. इसी कड़ी में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी उनके साथ एक वीडियो में नज़र आए. कोलकाता के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिंकू को इंग्लिश क्लास देते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है.
इंग्लिश से भागते हुए नजर आया युवा क्रिकेटर
हालांकि, रिंकु सिंह (Rinku Singh) अपने कप्तान से इंग्लिश सीखने के मूड में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे थे. ऐसे में जब श्रेयस ने उन्हें अंग्रेजी में जवाब देने के लिए कहा तो वो इंग्लिश की ऐसी की तैसी करते हुए जरूर दिखाई दिए. आप खुद इस वायरल हो रही वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे युवा क्रिकेटर इंग्लिश से भागने की कोशिश भी करते हुए दिखाई देता है.
लेकिन, श्रेयस अय्यर उन्हें ऐसा करने नहीं देते. जब अय्यर ने उनकी पारी को लेकर मानसिकता और दृष्टिकोण के बारे में पूछा तो, रिंकु सिंह ने हंसते हुए कहा, "मैं नीतीश राणा के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो उन्होंने मुझे शांत, शांत रहने और खेल खत्म करने के लिए कहा." अब उनके इस मज़ेदार इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है. जिसे लगातार शेयर किया जा रहा है.
Tagged:
Rinku Singh