KKR को धोखा दे गया उन्हीं का सबसे बड़ा चैंपियन खिलाड़ी, 13 करोड़ की कीमत पर फेरा पानी, शाहरुख ने मान लिया था अपना लक
Published - 11 May 2025, 03:08 PM

Table of Contents
KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। टीम के मालिक शाहरुख खान ने केकेआर के एक खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया था। उन्होंने बल्लेबाज पर 13 करोड़ की कीमत खर्च की थी। लेकिन बल्लेबाज ही टीम के लिए मुश्किल की वजह बन गया है। अब इस सीजन केकेआर को प्ले-ऑफ का टिकट हासिल करने के लिए हर मैच जीतना होगा, लेकिन इस अहम समय में टीम का ही एक खिलाड़ी टीम को धोखा दे रहा है।
KKR के इस खिलाड़ी ने परफॉर्मेंस से किया निराश

आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) ने मेगा ऑक्शन में एक अच्छी टीम बनाई। वहीं, अपनी स्क्वॉड के चुनिंदा खिलाड़ियों को रिटेन किया। शाहरुख खान ने टीम को ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर से ज्यादा रिंकू सिंह को वरीयता दी। लेकिन बल्लेबाज ने इस सीजन अपनी परफॉर्मेस से टीम को निराश किया है। वो एक भी मैच में अपने पिछले रिकॉर्ड को कायम नहीं रख सके हैं। खिलाड़ी को केकेआर ने 13 करोड़ की कीमत के साथ रिटेन किया था।
कैसा रहा रिंकू सिंह का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रिंकू सिंह ने कोई खास पारी नहीं खेली है। बल्लेबाज ने अब तक केकेआर (KKR) के लिए 12 मैचों की 10 पारियों में 145 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं। जिसमें एक भी हाफ सेंचुरी शामिल नहीं है। इस सीजन उनका हाईएस्ट स्कोर 38 का रहा है। वहीं, अगर खिलाड़ी के ओवरऑल आईपीएल परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो उन्होंने 58 मैचों में 1090 रन बनाए हैं। जिसमें सिर्फ 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
KKR का प्ले-ऑफ में पहुंचना है मुश्किल!
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने के बाद उम्मीद की जा रही थी, कि इस सीजन में भी केकेआर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अच्छा परफॉर्म करेगी। लेकिन केकेआर ने इस सीजन अभी तक कुल 12 मैच में 5 जीत हासिल की है। अब टीम को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच खेलने हैं। टीम के पास 11 अंक है, अगर ये दोनों मैच केकेआर जीत लेती है, तो टीम के पास 15 अंक होंगे। मौजूदा प्वाइंट टेबल देखने के बाद टीम का प्ले-ऑफ में पहुंचना मुश्किल मालूम दे रहा है।
Tagged:
kkr shah rukh khan Rinku Singh