"वो धोनी ही है बस..." अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना एमएस धोनी टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"वो धोनी ही है बस..." अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना MS Dhoni टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम 

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम सिर्फ इसलिए क्रिकेट फैंस के जेहन में कैद नहीं है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जितवाया है बल्कि धोनी भारतीय क्रिकेट में एक बेहतरीन फिनिशर के रुप में जाने जाते हैं.

धोनी एक फिनिशर थे जिनके क्रीज पर रहते टीम इंडिया की हार लगभग असंभव हुआ करती थी. भारतीय क्रिकेट में एक युवा खिलाड़ी भी अब उसी भूमिका को बखूबी शायद निभा रहा है और इसी वजह से अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने उस खिलाड़ी अगला धोनी माना है.

आर अश्विन इस खिलाड़ी को मानते हैं MS Dhoni

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) क्रिकेट के अलावा क्रिकेट और क्रिकेटर्स पर अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया का धोनी बताया है. अश्विन ने अपने युट्यूब चैनल पर कहा, 'एमएस धोनी (MS Dhoni) से किसी की तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन अपने छोटे से करियर में रिंकू ने जिस तरह की परिपक्वता और स्थिरता दिखाई है और टीम के लिए प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए मैं उसे बाएं हाथ का धोनी कहना चाहूँगा.'

कड़ी मेहनत से टीम इंडिया का सफर

Rinku Singh Rinku Singh

आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि, 'रिंकू सिंह  (Rinku Singh)ने कड़ी मेहनत और धैर्य से टीम इंडिया तक का सफर तय किया है. मुझे पता है कि वे लंबे समय तक केकेआर के साथ थे लेकिन उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिलती थी. वे सिर्फ दूसरे बल्लेबाजों द्वारा हिट किए गेंद को उठाकर बॉलर्स को वापस देते थे लेकिन निराशा के बजाए उन्होंने अपने गृह राज्य उत्तरप्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और मौका मिलने पर IPL में भी यादगार प्रदर्शन किया. IPL 2023 में लगाए 5 छक्कों के बाद इस खिलाड़ी जिंदगी बदल गई.'

अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया कमाल

Rinku Singh Rinku Singh

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में टीम इंडिया अपने 4 विकेट 22 पर खो चुकी थी. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रोहित शर्मा के साथ पहले धीमी बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और फिर एक बार निगाह जमते हीं 39 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 69 रन बनाकर भारत का स्कोर 212 तक पहुँचा दिया.

ये वैसा ही प्रदर्शन था जैसा एमएस धोनी अपने करियर के दौरान किया करते थे. रिंकू अपने छोटे करियर में कई बार भारत के लिए मैच विजयी पारियां खेल चुके हैं. इसी क्षमता की वजह से उनका टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चयन तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- विदेश में जिसने बचाई भारत की लाज, उसे ही राहुल द्रविड़ ने कर दिया बर्बाद, भरी जवानी में संन्यास लेने को किया मजबूर

ये भी पढ़ें- इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का क्रिकेट छोड़ने के बाद चमका सितारा, एक तो है आवाज की दुनिया का जादुगर 

MS Dhoni r ashwin Rinku Singh