IPL में करोड़ों रुपए कमाने वाला ये खिलाड़ी जीता है सादगीभरा जीवन, लग्जरी कार में नहीं, 20 रुपए का टिकट लेकर करता है सफर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL में करोड़ों रुपए कमाने वाला ये खिलाड़ी जीता है सादगीभरा जीवन, लग्जरी कार में नहीं, 15-20 रुपए का टिकट लेकर करता है सफर

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे अमीर लीग है. इस लीग में खिलाड़ियों पर पैसे की बारिश होती है. भारत के कई घरेलू क्रिकेटर्स भी इस लीग का हिस्सा होते हैं. हालांकि पैसे की बारिश होने के बाद भी कई खिलाड़ी अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव लाते हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी पैसा कमाने के बाद भी सादगी भरा जीवन पसंद करते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं, एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में करड़ो रुपये कमाने के बाद भी सादगी भरा जीवन जीता है. ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर आज करोड़ों फैेंस के दिलों में जगह बना चुका है.

शुरुआती जीवन में करना पड़ा संघर्ष

Rinku Singh

रिंकू सिंह एक गरीब परिवार से आते हैं. ऐसे में उन्हें घर से क्रिकेट खेलने की आज़ादी नही मिला करती थी. रिंकू को क्रिकेट खेलने का अलग ही जुनून सवार था. घर वालों के लाख मना करने के बाद भी रिंकू सिंह ने क्रिकेट खेलना नहीं छ़ोड़ा. रिंकू सिंह एक बार अपने इंटरव्यू में खुद ही बता चुके हैं कि उन्हें पैसा कमाने के लिए झाड़ु पोछा लगाने का काम करना पड़ा. हालांकि काम अच्छा नहीं लगने के कारण उन्होंने ये छोड़ दिया था और अपनी मां से क्रिकेट खेलने की ज़िद की थी. लेकिन आज इसी ज़िद ने रिंकू को एक स्टार बना दिया.

जीते हैं सादगी भरा जीवन

Rinku Singh

आईपीएल 2023 (IPL 2023)में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह आज भी सादगी भरा जीवन जीते हैं. उन्हें साल 2018 में पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिला हालाकिं वह साल 2018 में कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 4 मैच में महज 29 रन बनाए थे. बहराहाल आईपीएल खेलने के बाद उनके घर कि आर्थिक स्थिती धीरे-धीरे ठीक होने लगी. एक समय था जब रिंकू सिंह 15-20 रुपये का टिकट कटा कर बस का सफर किया करते थे.

IPL 2023 में काटा बवाल

Rinku Singh

रिंकू सिंह का नाम उस वख़्त चर्चा में आया जब उन्होंने साल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंद में 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाई थी. हालांकि इसके बाद भी रिंकू सिंह का बल्ला पूरा सीज़न बढ़-चढ़ कर बोला था. उन्होंने इस सीज़न 14 मैच खेलते हुए 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: “नमस्ते इंडिया”, वर्ल्ड कप में एंट्री लेते ही नीदरलैंड्स ने जीता दिल, भारत आने की खुशी में जमकर मनाया जश्न

kkr Rinku Singh IPL 2023