Rinku Singh IPL Career: रिंकू सिंह का आईपीएल करियर

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Rinku Singh

भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच के अंतिम ओवर में पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने 45 मैच खेले हैं और 30.79 की औसत से 893 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 67* रन रहा है. तो चलिए रिंकू सिंह के आईपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं.

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर (2018-2024)

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह को 2017 आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला. 2018 आईपीएल की नीलामी में, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. तब से वह केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. रिंकू सिंह ने 8 अप्रैल 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें अपने पहले तीन सीजनों में बहुत कम मैचों में खेलने का मौका मिला.

रिंकू सिंह ने 2018 में सिर्फ चार मैच, 2019 में पांच और 2020 में सिर्फ एक मैच खेला. उन्हें चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे 2021 सीजन से बाहर हो गए. 2022 आईपीएल की मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रिंकू को 55 लाख रुपये में फिर से खरीदा. उस सीजन में उन्होंने 7 मैच खेले और 148.72 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए. केकेआर ने उन्हें 2023 आईपीएल सीजन के लिए बरकरार रखा. 9 अप्रैल 2023 को, रिंकू सिंह ने आईपीएल में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में यश दयाल की पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को एक यादगार जीत दिलाई. 

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह की इस पारी ने उन्हें रातों रात स्टार बना और वह सुर्खियों में आ गए. रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल है. 2024 आईपीएल सीजन में, रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 148.67 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाकर केकेआर को तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई.

वर्ष मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
2024 14 168 26 18.67 148.67 0 0 13 8
2023 14 474 67* 59.25 149.53 0 4 31 29
2022 7 174 42* 34.80 148.72 0 0 17 7
2020 1 11 11 11.00 100.00 0 0 1 0
2019 5 37 30 18.50 108.82 0 0 1 2
2018 4 29 16 7.25 93.54 0 0 4 0
कुल 45 893 67* 30.79 143.34 0 4 67 46

रिंकू सिंह आईपीएल नीलामी कीमत

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह को सबसे पहले 2017 आईपीएल में पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपये में साइन किया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. अगले साल, 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा था. फिर 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में केकेआर ने उन्हें 55 लाख रुपये में फिर से खरीदा. 2024 आईपीएल सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें इसी कीमत पर रिटेन किया.

वर्ष टीम कीमत
2017 पंजाब किंग्स 10 लाख रुपये
2018 कोलकाता नाइट राइडर्स 80 लाख रुपये
2019 कोलकाता नाइट राइडर्स 80 लाख रुपये
2020 कोलकाता नाइट राइडर्स 80 लाख रुपये
2021 कोलकाता नाइट राइडर्स 80 लाख रुपये
2022 कोलकाता नाइट राइडर्स 55 लाख रुपये
2023 कोलकाता नाइट राइडर्स 55 लाख रुपये
2024 कोलकाता नाइट राइडर्स 55 लाख रुपये

आईपीएल में रिंकू सिंह के रिकॉर्ड

  • रिंकू सिंह आईपीएल इतिहास में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
  • रिंकू सिंह के नाम आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर में सबसे ज्यादा (30) रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • आईपीएल में 7 गेंदों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (40 रन).
  • आईपीएल 2023 के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (161 रन).
Kolkata Knight Riders Rinku Singh